डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच टाई रहा था. मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में परिणाम से ज्यादा अंपायरिंग सवालों में रही है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर तो बैन लगाने तक की आशंका है और ICC भी उनके खिलाफ सख्त एक्शन ले सकता है.
इस बीच बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'ये पूरी तरह हरमनप्रीत कौर की समस्या है. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती. मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा सभ्य व्यवहारकरना चाहिए था. बता दें कि मैच टाई होने के कारण ये सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी और दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें- मां अपने बेटे को नहीं बल्कि विराट कोहली को देखने पहुंची स्टेडियम
अंपायरिंग को लेकर जाहिर की नाराजगी
बता दें कि महिला भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के दौरान वह अंपायरिंग को लेकर काफी नाराज दिखीं. उन्होंने मैच के बाद भी अंपायरिंग की आलोचना की थी. नाहिदा अख्तर की गेंद पर हरमनप्रीत को अंपायर ने कैच आउट करार दिया. हालांकि ऐसा लग रहा था कि गेंद उनके पैड से लगकर स्लिप फील्डर के पास गई. हरमनप्रीत कौर अंपायर के फैसले से असमहत थीं और उन्होंने स्टंप पर बल्ला मार दिया.
हरमनप्रीत के खिलाफ लिया गया एक्शन
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार कप्तान हरमनप्रीत कौर को लेवल 2 का दोषी पाया गया है. इसके लिए उनके मैच फीस में 75 फीसदी कटौती की खबर है. मैदान पर की उनकी हरकत पर यह सख्त एक्शन मैच रेफरी ने लिया है. माना जा रहा है कि इस मामले में आईसीसी भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है.
यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे ने एक हाथ से पकड़ा बेहतरीन कैच, कैरेबियाई बल्लेबाज भी रह गए हैरान
क्या था मैच का हाल
गौरतलब है कि सीरीज के इस तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने चार विकेट पर 225 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 225 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. बांग्लादेश के लिए ओपनर फरजाना हक ने 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने अर्धशतक जड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हरमनप्रीत पर लगेगा बैन? अंपायरिंग को लेकर हुए बवाल के बाद मंडरा रहा है एक्शन का खतरा