डीएनए हिंदी: गुयाना के महदिया माध्यमिक विद्यालय के हॉस्टल में हाल ही में भीषण आग लग गई थी जिसे बुझाने में प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस घटना में कुल 19 लोगों की मौत हुई थी और प्रशासन ने आग लगने की वजह जानने को लेकर जांच के आदेश दिए थे. वहीं अब जो खुलासा हुआ है, वह चौंकाने वाला है क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक एक 14 साल की लड़की ने ही हॉस्टल में आग लगाई थी. इसकी वजह यह थी कि उसका फोन स्कूल प्रशासन द्वारा सीज कर दिया गया था. 

दरअसल, स्कूल के हॉस्टल के गेट बंद थे और इसके चलते छात्राएं उसे खोलकर बाहर नहीं आ सकीं. ऐसे में 14 छात्राओं की मौत तो तुरंत ही हो गई थी. वहीं अब जांच में हॉस्टल की ही एक 14 वर्षीय छात्रा संदिग्ध पाई गई है जिसने गुस्से में अपने हॉस्टल में ऐसी आग लगाई कि 20 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई. 

यह भी पढ़ें- कौन सी है वो एयरलाइन कंपनी, जिसने अपनी ही राष्ट्रपति की उड़ान पर लगा दिया बैन?

फोन जब्त करने पर नाराज हो गई थी लड़की

जानकारी के मुताबिक हॉस्टल प्रशासन द्वारा छात्रा का फोन जब्त कर लिया गया था जिसके बाद उसने इतने बड़े अपराध को अंजाम दे दिया था. इस दुखद घटना ने दक्षिण अमेरिकी देश को झकझोर कर रख दिया है.  इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गेराल्ड गौविया ने बताया कि संदिग्ध का फोन एक वृद्ध व्यक्ति के साथ संबंध रखने के कारण लिया गया था, जिससे वह अनुशासन में रहे लेकिन फोन जब्त किए जाने से नाराज लड़की ने छात्रावास में आग लगा दी.

यह भी पढ़ें- मंगल से 4 करोड़ किमी दूर धरती तक 16 मिनट में पहुंचे सिग्नल, क्या एलियंस ने किया कॉन्टेक्ट? जानें पूरी बात

लड़की ने कबूला अपराध

गुयाना पुलिस के अधिकारी मार्क रामोतार ने भी इस मामले में पुष्टि की है कि एक छात्रा पर विनाशकारी आग लगाने का संदेह है, क्योंकि छात्रावास की प्रमुख और एक शिक्षक ने उसका सेल्युलर फोन छीन लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आग में संदिग्ध लड़की भी घायल हो गई थी और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसके ठीक होने के बाद उसे जुवेनाइल हिरासत में रखा जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
guyana fire 14 years girl burn school hostel after phone seized authorities students death south america
Short Title
स्कूल में छिन गया फोन तो 14 साल की छात्रा ने हॉस्टल में लगा दी आग
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
guyana fire 14 years girl burn school hostel after phone seized authorities students death south america
Caption

Guyana School Hostel Fire

Date updated
Date published
Home Title

स्कूल के हॉस्टल में छीना गया फोन तो 14 साल की छात्रा ने हॉस्टल में लगा दी आग, 20 लोगों की गई जान