Indian Student Died in Russia: रूस में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है. इनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं. ये सभी सेंट पीटर्सबर्ग के करीब एक नदी में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान उनमें से एक लड़की डूबने लगी, जिसे बचाने के चक्कर में तीन लड़के व एक अन्य लड़की भी गहरे पानी में पहुंच गए और वहां डूब गए. एक लड़के को शोर सुनकर वहां पहुंचे आसपास के स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया, लेकिन बाकी चारों को नहीं बचाया जा सका. मास्को स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर इस दुखद हादसे की खबर दी है.


यह भी पढ़ें- क्या है वो Defamation Case, जिसमें Rahul Gandhi ने कोर्ट में पेश होकर ली है जमानत


मरने वाले 18 से 20 साल की उम्र के

रूस के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए चारों छात्रों की उम्र 18 से 20 साल के बीच में थी. ये सभी नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई कर रहे थे. अपने साथियों के साथ ये सभी सेंट पीटर्सबर्ग के करीब वोलखोव नदी पर पिकनिक मनाने गए थे. उसी समय यह हादसा हो गया.


यह भी पढ़ें- AC ब्लास्ट होने से Sabarmati Daulatpur Chowk Express में लगी आग, 120 की स्पीड पर दौड़ती ट्रेन में हुआ हादसा 


डूबने से बचाए गए लड़के को कराया अस्पताल में भर्ती

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वोलखोव नदी पर पिकनिक मनाने के दौरान सभी स्टूडेंट उसमें नहाने के लिए उतर गए. एक भारतीय छात्रा गलती से गहरे पानी में पहुंच गई और डूबने लगी. उसने बचाने के लिए शोर मचाया. शोर सुनकर उसके बाकी साथी भी गहरे पानी में उतर गए, लेकिन सभी डूब गए. स्थानीय लोगों ने एक लड़के को बचा लिया, लेकिन 2 लड़के और 2 लड़कियों को नहीं बचाया जा सका. रेस्क्यू किए गए लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- कौन है Sarabjeet Singh Khalsa, जिनके सांसद बनने से फिर चर्चा में आई Indira Gandhi की हत्या, Khalistan से क्या है नाता


क्या बताया है भारतीय दूतावास ने

मास्को स्थित भारतीय दूतावास ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर इस घटना की जानकारी लिखी है. ट्वीट में लिखा गया है कि हम रूसी अधिकारियों की मदद से शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है. सेंट पीटर्सबर्ग स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी इस घटना पर संवेदना जताई है. घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Four Indian mbbs Student Died in volkhov river st petersburg novgorod state university russia read world news
Short Title
Indian Student Died in Russia: रूस की नदी में डूब रही थी Indian MBBS स्टूडेंट, ब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representational Photo
Date updated
Date published
Home Title

रूस की नदी में डूब रही थी Indian MBBS स्टूडेंट, बचाते समय तीन अन्य भारतीय छात्र भी डूबे

Word Count
458
Author Type
Author