डीएनए हिंदी: उत्तर कोरिया में कोरोना महामारी इन दिनों कहर बनकर टूट रही है. पिछले 3 दिनों में देश में इसकी वजह से 42 मरीजों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों के अंदर ही कोरोना से देश में 15 मौत हुई हैं. स्पुतनिक एजेंसी ने उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी केसीएनए के हवाले से बताया है कि उत्तर कोरिया में कोरोना के करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 8 लाख तक पहुंच गए हैं.
किम जोंग उन ने जारी किए सख्त निर्देश
गुरुवार को ही उत्तर कोरिया में कोरोना महामारी की पहली लहर आने की घोषणा की गई थी. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक देश में ओमिक्रोन वेरिएंट ने सबसे अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है. केसीएनए की खबर में कहा गया है कि अप्रेल के अंत से ही देश में बुखार से कई लोग पीडि़त हो गए हैं. फिलहाल देश में हालात नियंत्रित करने के लिए तानाशाह किम जोंग उन की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan के इस शहर में आसमान से बरस रही आग, बना दुनिया का सबसे गर्म स्थान
किम ने बुलाई पोलित ब्यूरो की बैठक
केसीएनए के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना महामारी को देखते हुए राष्ट्र प्रमुख किम जोंग उन ने पोलित ब्यूरो की बैठक बुलाई थी. बैठक में इस महामारी से निपटने के बारे में किम ने अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की है. महामारी पर काबू पाने के लिए अधिकतम आपातकाल के कदम उठाने की घोषणा की गई है.
मास्क लगाए दिखे किम जोंग उन
देश में महामारी की घोषणा होने के बाद से ही यहां पर लॉकडाउन लगाया गया है. महामारी के बाद से ही किम जोंग उन की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वो मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं. उत्तर कोरिया पूरी दुनिया से अलग-थलग रहता है और वहां वैक्सीन को लेकर भी ठीक से आंकड़े उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk की बढ़ीं मुसीबतें! Twitter की लीगल टीम ने भेज दिया कानूनी नोटिस
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Covid Outbreak in North Korea: 3 दिन में 8 लाख से ज्यादा केस दर्ज, देश में लगाया गया लॉकडाउन