डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में घुसकर आतंकी ओसामा बिन लादेन को खत्म करने वाले पूर्व अमेरिकी नेवी सील कमांडर को अमेरिकन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूर्व कमांडर पर आरोप था कि उसने शराब पीकर अभद्र व्यवहार किया और लोगों से मारपीट की. जेल रिकॉर्ड में भी इस बात का जिक्र है कि उसने मारपीट की है. गिरफ्तारी के महज कुछ घंटे बाद नील को जमानत मिल गई. 

पूर्व कमांडर रॉबर्ट जे ओ नील को 2,88,000 रुपये के एक बॉन्ड साइन पर जमानत दी गई है. वह एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड करने जा रहा था, तभी लाउंज में हंगामा खड़ा कर दिया. अमेरिकी सेना इस कमांडर को हीरो बताती रही है. उसकी अभद्रता की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया. 

इसे भी पढ़ें- Mount Abu Viral News: दुकान में घुस भालू ने फ्रीजर से दूध निकाल गटागट पीया, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

पहले भी बदसलूकी के लगे हैं आरोप
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के नील कई जगह ऐसी मारपीट कर चुके हैं. साल 2020 में जब अमेरिका महामारी की चपेट में था तब भी इस शख्स ने मास्क लगाने से इनकार कर दिया था. अधिकारियों के टोकने पर भी यह बात नहीं मान रहा था. डेल्टा एयरलाइन ने भी उस पर बैन लगा दिया था. साल 2016 के एक केस में उस पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप लगे थे. 

यह भी पढ़ें: यहां जीभ से चाटकर महिलाओं की सैंडल साफ करते हैं पुरुष, गुलाम जैसी है जिंदगी

ओसामा मिशन में रहा है शामिल!
पूर्व कमांडर रॉबर्ट जे ओ नील अक्सर दावा करते हैं कि वह ओसामा बिन लादेन को मारने वाली टीम में शामिल थे. अमेरिकी सरकार उनके दावों कोई सफाई नहीं देती है. अमेरिकी अधिकारी उसके दावों को खारिज भी नहीं करते हैं. वह पूर्व कमांडर है, यह सच है. अब उसे अभद्रता के लिए गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ex Navy Seal who claims to have killed Osama Bin Laden is arrested
Short Title
ओसामा को मारने वाला सैनिक गिरफ्तार, क्यों गिरफ्तार हुआ अमेरिकी कमांडर?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ex-Navy Seal Robert JO Neill.
Caption

Ex-Navy Seal Robert JO Neill 

Date updated
Date published
Home Title

ओसामा को मारने वाला सैनिक गिरफ्तार, क्यों गिरफ्तार हुआ अमेरिकी कमांडर?
 

Word Count
341