डीएनए हिंदीः रूस के यूक्रेन पर लगातार हो रहे हमलों (Russia-Ukraine War) के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने परमाणु हमले की धमकी दे दी है. रूस की परमाणु निवारण फोर्स (Nuclear Deterrence Force) पहले ही अलर्ट मोड पर है. पुतिन की धमकी के बाद यूरोपीय (Europe) देशों में दहशत का माहौल है. लोगों ने इससे बचने के लिए अभी से उपाय शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: यूक्रेन में MBBS कर रही थी इस गांव की प्रधान, मदद के लिए बनाया वीडियो तो खुली पोल
लोग कर आयोडीन की गोलियों का स्टॉक
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुतिन की धमकी की वजह से से दहशत का माहौल है. यूक्रेन से सटे पोलैंड (Poland) से लेकर बेलारूस (Belarus) और पूर्व सोवियत यूनियन के विघटन के बाद बने स्वतंत्र देशों तक इस लड़ाई का खौफ है. लोग परमाणु हमले के डर से आयोडीन (Iodine) की गोलियां खरीदने के लिए दौड़ रहे हैं. लोगों का मानना है कि यह गोली उनका रेडिएशन से बचाव करेगी. खास तौर पर सेंट्रल यूरोप में आयोडीन पिल्स से लेकर सिरप (Syrup) की किल्लत होने लगी है.
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: रोमानिया से 200 भारतीय छात्रों को लेकर लौटा C-17 ग्लोबमास्टर
कई देशों में स्टॉक खत्म
फार्मेसी यूनियन के अध्यक्ष निकोले कोस्तोव के मुताबिक, 'पिछले छह दिनों में बुल्गारिया की फार्मेसी ने उतना आयोडीन बेचा है जितना पहले साल भर में भी नहीं बिकता था. कई फार्मेसी तो पहले से ही आउट ऑफ स्टॉक हैं. बढ़ती मांग के बीच हमने नई खेप के लिए ऑर्डर दिया है. लेकिन मुझे डर है कि वो स्टॉक भी बहुत जल्द खत्म हो जाएगा. लोग इसे स्टोर कर रहे हैं.' वहीं चेक रिपब्लिक में डॉ मैक्स फार्मेसी के प्रतिनिधि मिरोस्लावा स्टेनकोवा ने कहा यह थोड़ा अजीब सा लगता है कि लोग इसे खरीदने के लिए पागल हो रहे हैं. यही वजह है कि इसकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है.
- Log in to post comments

Europe in panic due to the threat of nuclear attack, people are stocking iodine to avoid radiation
परमाणु हमले की धमकी से दहशत में Europe, रेडिएशन से बचने के लिए लोग कर रहे इन गोलियों का स्टॉक