डीएनए हिंदी: टेस्ला के मालिक एलन मस्क और ट्विटर (Elon Musk Buy's twitter) की खरीदारी को लगातार मीडिया की नजरें बनी हुई थी. आखिरकार मस्क ने सोमवार को 44 अरब डॉलर का डील कर ट्विटर पर अपना मालिकाना हक स्थापित कर लिया. इस लिहाज से ट्विटर के एक स्टॉक की वैल्यू 54.20 डॉलर लगाई गई है. रॉयटर्स के मुताबिक अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर एलन मस्क के नाम हो गई है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत स्टेक खरीदा था जिसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने पूरी तरह से ट्विटर (twitter) को खरीदने का इरादा बताया था.
I hope that even my worst critics remain on Twitter, because that is what free speech means
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
ट्विटर खरीदने के पीछे की वजह
एलन मस्क के मुताबिक ट्विटर (twitter) पर बोलने की आजादी उतनी खुलकर नहीं है जितनी होनी चाहिए. इस वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा. फिलहाल ट्विटर अब एलन मस्क का हो गया है तो देखना यह होगा कि इसमें अब क्या-क्या बदलाव देखने को मिलते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Elon Musk ने की धोखाधड़ी ! नाराज निवेशकों ने ठोका केस
- Log in to post comments
Elon Musk ने Twitter को किया अपने नाम, 44 अरब डॉलर में हुई डील