डीएनए हिंदी: Latest Earthquake News- हम अपने करीब भूकंप के एक या दो झटके लगने से घबरा जाते हैं, लेकिन आइसलैंड में पिछले 14 घंटों के दौरान 800 से ज्यादा भूकंप दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं अक्टूबर के अंत से अब तक 11 दिन के दौरान ही इस देश में 24,000 से ज्यादा भूकंप रिकॉर्ड किए जा चुके हैं, जिसके चलते चारों तरफ खौफ का माहौल बना हुआ है. देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई है. साथ ही भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. इतने बड़े पैमाने पर भूकंप आने का कारण धरती के अंदर ज्वालामुखी जैसे हालात बनना माना जा रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के अंदर बड़े पैमाने पर खौलता हुआ मैग्मा (लावा) एक जगह जमा हो रहा है, जो किसी भी दिन ज्वालामुखी की तरह फटकर तबाही मचा सकता है.
आइसलैंड की राजधानी से बेहद करीब है प्रभावित इलाका
आइसलैंड में भूकंप के शक्तिशाली झटके शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिमी रेक्जेन्स प्रायद्वीप में महसूस किए गए हैं. नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन विभाग के मुताबिक, नेशनल पुलिस चीफ ने इसके बाद स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित कर दी है. भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव राजधानी रिक्जेविक से करीब 40 किलोमीटर दूर दिखाई दिया है. ग्रिंडाविक गांव के आसपास के इलाके में लगातार भूकंप आ रहे हैं. ग्रिंडाविक से करीब तीन किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में सुंधनजुकागिगर नाम की जगह पर भूकंपों की सीरीज रिकॉर्ड की गई है. रिक्जेविक के करीब आए भूकंप रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता के रिकॉर्ड हुए हैं.
#BREAKING #URGENT
— Farooq Khan 🍁🍁🍁 (@UlefossImir) November 11, 2023
The mayor of Grindavik in Iceland was in the middle of an interview and suddenly, an earthquake occurred.
There’s been over 2000 earthquakes in the last 48 hours. pic.twitter.com/9x9CvjQY02
ग्रिंडाविक से 4,000 से ज्यादा लोग निकालने की तैयारी
आइसलैंड के मौसम कार्यालय (IMO) ने कहा कि ग्रिंडाविक गांव में करीब चार हजार लोग रहते हैं. इन सभी को ज्वालामुखी विस्फोट की स्थिति में वहां से तत्काल निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तैयारी की जा रही है. उत्तर-दक्षिण इलाके से ग्रिंडाविक गांव तक जाने वाली सड़क भूकंप से टूट गई है, जिसके चलते पुलिस ने इस पर आवाजाही बंद कर दी है.
5 किलोमीटर गहराई पर बन रहा मैग्मा का तालाब
IMO ने चेतावनी दी है कि सतह से करीब 5 किलोमीटर की गहराई पर खौलते हुए मैग्मा का एक तालाब बन रहा है. इसी कारण धरती पर लगातार भूकंप आ रहे हैं. भूकंप के इन झटकों के कारण मैग्मा धरती की सतह पर कई जगह बाहर निकल चुका है. यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मैग्मा ज्वालामुखी की तरह धरती की सतह को फाड़कर विस्फोटक तरीके से बाहर निकल सकता है. हालांकि यह प्रक्रिया कुछ घंटों के बजाय कई दिन लंबी हो सकती है. इसके चलते आइसलैंड की सरकार पूरी तैयारियों में जुट गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यहां आए आधे दिन में 800 और पिछले 11 दिन में 24 हजार भूकंप, इमरजेंसी लागू, सामने आया ये डरावना कारण