डीएनए हिंदी: दुबई एयरपोर्ट (Dubai Airport) पर टेकऑफ (Takeoff) के दौरान भारत जाने वाली दो उड़ानों के बीच एक बड़ी टक्कर कथित टल गई जिसकी वजह से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई. दोनों अमीरात के विमान थे और दुबई हवाई अड्डे पर टेक-ऑफ करने वाले थे.
9 जनवरी को EK-524 दुबई से हैदराबाद (Hyderabad) के लिए रात 9:45 बजे उड़ान भरी जानी थी. EK-568 दुबई से बेंगलुरु अमीरात की उड़ान भी टेक-ऑफ के लिए तय थी. गड़बड़ तब हुई जब टेक-ऑफ के लिए तैयार दोनों विमान एक ही रनवे पर उतर गए.
जैसे ही ट्रैफिक कंट्रोलर को इस बात की सूचना मिली कि दो विमान एक ही रनवे पर उतर गए हैं ट्रैफिक कंट्रोलर ने EK-524 फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया. सूत्रों के मुताबिक EK-524 को रात के वक्त 9.45 पर उड़ान भरनी थी जबकि EK-568 के रवाना होने का वक्त रात 9.50 था.
DGCA ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट?
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने संयुक्त अरब अमीरात के एविएशन कंट्रोलर से 9 जनवरी की इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. डीजीसीए ने यूएई की जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (GCAA) से घटना की जांच की रिपोर्ट मांगी है.
कौन करेगा जांच?
डीजीसीए के प्रमुख अरूण कुमार ने शुक्रवार को कहा कि दोनों ही उनके यहां रजिस्टर्ड फ्लाइट हैं. घटना उनके यहां के हवाईअड्डे पर हुई इसलिए अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (AICAO) के मुताबिक घटना की जांच भी उनके द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि हालांकि हमने उनसे जांच रिपोर्ट साझा करने को कहा है.
- Log in to post comments
Dubai से भारत आ रहे 2 एयरक्राफ्ट एक ही रनवे पर उतरे, ऐसे टला बड़ा हादसा