Donald Trump On Apple iphone: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donad Trump) ने भारत को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. ट्रंप ने खुद अपने इस इरादे का खुलासा विदेशी मीडिया के सामने गुरुवार को किया है. कतर की राजधानी दोहा में ट्रंप ने मीडिया के सामने कहा कि मैंने एपल को भारत में iphone बनाना बंद करने के लिए कहा है. भारत अपने हितों का ध्यान खुद रख सकता है. मैं चाहता हूं कि एपल कंपनी अपने आईफोन (Apple iphone) भारत में नहीं अमेरिका में बनाए. ट्रंप का यह बयान भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, जो विदेशी निवेश को अपने यहां आकर्षित करने के लिए कई कदम उठा रहा है. ट्रंप का यह बयान भारत की तरफ से हाल ही में कुछ अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ोतरी करने की घोषणा के बाद आया है. माना जा रहा है कि ट्रंप ने यह बयान भारत के इसी कदम से नाराज होकर दिया है, जिसका भारतीय हितों पर दूरगामी प्रभाव हो सकता है.

क्या बताया है ट्रंप ने मीडिया को
रॉयटर्स  की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने मीडिया से कहा कि मैंने कल एपल के सीईओ टिम कुक से बात की. मैंने उन्हें कहा कि आप 500 अरब डॉलर की कंपनी बना रहे हो. हम आपसे बहुत अच्छा व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में कारखाने लगा रहे हैं. हमने चीन में आपके बनाए कारखाने बरसों तक सहन किए हैं. लेकिन अब मैं नहीं चाहता कि आप भारत में आईफोन बनाओ. हम चाहते हैं कि आप अमेरिका में इसे बनाओ. यदि आप भारत की मदद करना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन भारत खुद अपना ख्याल रख सकता है.'

टैरिफ का भी उठा दिया मुद्दा
ट्रंप ने इस दौरान भारत के साथ चल रही टैरिफ वॉर का भी मुद्दा उठा दिया, जिसके चलते उन्होंने भारत पर बेहद मोटी टैरिफ बढ़ोतरी पिछले दिनों की है और उसे अब 90 दिन के लिए स्थगित कर रखा है. ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है. वहां की चीजें बेचना मुश्किल है. बता दें कि ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एपल ने पिछले दिनों भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर विचार करने की बात कही है.

'भारत हमारे साथ शून्य टैरिफ समझौते को तैयार'
ट्रंप ने साथ ही मीडिया के सामने यह भी दावा किया है कि भारत यूएस के साथ शून्य टैरिफ समझौता करने के लिए तैयार है. ट्रंप ने कहा कि भारत ने हमें प्रस्ताव दिया है, जिसमें हमारे सामानों पर कोई टैरिफ नहीं लगाने का वादा है. भारत इंपोर्ट टैक्स (Import Tax) पर समझौता करना चाहता है. भारत के साथ टैरिफ वार्ता बहुत अच्छी चल रही है और जल्द ही यह डील पूरी हो जाएगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
donald trump warned apple ceo not to make iphone in india days after PM modi govt increase tariff on many us products read world news in hindi
Short Title
'भारत में मत बनाओ iPhone' Donald Trump का Apple सीईओ को फरमान, क्या मोदी सरकार क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump
Caption

Donald Trump

Date updated
Date published
Home Title

'भारत में मत बनाओ iPhone' Donald Trump का Apple सीईओ को फरमान, क्या मोदी सरकार के लिए एक और झटका

Word Count
482
Author Type
Author