Russia Ukraine War: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वे जल्द ही रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म कराकर शांति का माहौल बना देंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के साथ फोन पर इस मुद्दे पर बातचीत होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीजफायर करने पर सहमति जताई है. इसके थोड़ी देर बाद ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की के साथ भी फोन पर रूस के साथ सीजफायर को लेकर बात होने का दावा किया है. ट्रंप के इस दावे के बाद यह कयासबाजी शुरू हो गई है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति उस विवाद को खत्म कराने में सफल हो जाएंगे, जो पिछले ढाई साल से रूस-यूक्रेन ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की इकोनॉमी के लिए संकट बना हुआ है.

लाखों मौतों को रोकने के लिए युद्ध खत्म करने पर बनी सहमति
सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी फोन पर लंबी बातचीत हुई है, जो बेहद सार्थक रही है. पुतिन ने उनके इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है कि लाखों लोगों की मौत रोकने के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर होना चाहिए. अब इस मुद्दे पर हमारी टीमें अलग से द्विपक्षीय बातचीत करेंगी. 

रूस-अमेरिका के राष्ट्रपति करेंगे आपसी द्विपक्षीय दौरे
ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस और अमेरिका आपस में राष्ट्रपतियों के द्विपक्षीय दौरों के साथ ही मिडिल ईस्ट में शांति बनाने से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में मिलकर काम करने पर भी सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में सीजफायर करने के लिए वे अमेरिका और रूस के बीच हुई बातचीत के बारे में जेलेंस्की को बुलाकर जानकारी देंगे. यह वार्ता लीड करने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो के नेतृत्व में एक टीम काम करेगी.

जेलेंस्की से भी की सीजफायर पर बात
ट्रंप ने बाद में एक अन्य पोस्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भी सीजफायर के मुद्दे पर बात होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की को पुतिन के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी गई है. साथ ही उन्हें भी रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द से जल्द रोकने के लिए तैयार होने को कहा गया है. इसके लिए टीमें जुट गई हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Donald trump talk on phone with vladimir putin and voldomir zelensky to discussed ceasefire Russia ukraine war  read world news in hindi
Short Title
पहले पुतिन और फिर जेलेंस्की से की बात, क्या Russia-Ukraine War खत्म करा देंगे Do
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump Vladimir Putin
Date updated
Date published
Home Title

पहले पुतिन और फिर जेलेंस्की से की बात, क्या Russia-Ukraine War खत्म करा देंगे Donald Trump?

Word Count
399
Author Type
Author