डीएनए हिंदी: USA News- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्न स्टार केस में न्यूयॉर्क के मैनहैटन कोर्ट में पेश हो गए हैं. कोर्ट में जज के सामने उन्होंने खुद को उन्होंने हेराफेरी के 34 मामलों में खुद को 'Not Guilty' बताया है. अब उनके खिलाफ इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होगी. इससे पहले ट्रंप सरेंडर के लिए कोर्ट परिसर पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि ट्रंप को अपराधी की तरह हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश नहीं किया गया. उनके महज फिंगर प्रिंट स्कैन करने की औपचारिकता पूरी की गई. अमेरिका के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी पूर्व राष्ट्रपति पर कोर्ट में आरोप तय किए गए हैं और उन्हें अपराधी की तरह पेश होना पड़ रहा है. ट्रंप की पेशी भारतीय समयानुसार रात 11.45 बजे होनी थी, जिसके लिए वे न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर से मैनहैटन कोर्ट के लिए रवाना हुए थे. भारतीय समयानुसार करीब 10.59 बजे वे मैनहैटन कोर्ट पहुंचे और 11.05 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
BREAKING: Donald Trump is now under arrest in New York City ahead of his arraignment in court https://t.co/0NxzuxZt8I pic.twitter.com/9sdFFunjcM
— CNN (@CNN) April 4, 2023
EXCLUSIVE | VIDEO: Former US President #DonaldTrump arrives at Manhattan court to face arraignment on criminal charges in hush money probe. pic.twitter.com/oORQ5gft5D
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2023
इससे पहले मंगलवार सुबह 76 साल के ट्रंप ने अपने समर्थकों के भेजी फंड रेजिंग ई-मेल में खुद को निर्दोष बताया है. न्यूयॉर्क में ट्रंप के समर्थक भारी संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से जमा हो चुके हैं, जिसके चलते वहां करीब 35,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इससे न्यूयॉर्क की शक्ल किसी युद्ध के मोर्चे जैसी दिखने लगी है.
Donald Trump, the ex-president and front-runner for the Republican nomination in 2024, will appear in court to be fingerprinted, photographed and formally charged in a watershed moment ahead of next year's presidential election https://t.co/ekZEE6PGwa pic.twitter.com/8vWdt5hiv3
— Reuters (@Reuters) April 4, 2023
ट्रंप समर्थकों के रैली निकालने पर मचा हंगामा
मैनहैटन कोर्ट के बाहर पूरे देश से पहुंचे ट्रंप समर्थकों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी रैली निकालने की कोशिश की. दूसरी तरफ ट्रंप विरोधियों की भीड़ भी बड़ी संख्या में पहुंची हुई थी. दोनों तरफ से जबरदस्त नारेबाजी शुरू हो गई. ट्रंप विरोधियों ने ड्रम और सीटियों से शोर करने के साथ ही 'लॉक हिम अप' के नारे लगाने शुरू कर दिए. ट्रंप समर्थक अमेरिकी कांग्रेस सदस्य मारोजरी टेलर ग्रीन ने मेगाफ़ोन से भीड़ को कहा कि अमेरिका में पहले ऐसा (किसी राष्ट्रपति की पेशी) कभी नहीं हुआ. हर अमेरिकी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. उनके बोलने पर पुलिसकर्मियों ने सीटी बजाकर चेतावनी दी, लेकिन वे बोलते रहे. इस पर ट्रंप विरोधी भड़कने लगे. थोड़ी देर के लिए हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर दोनों पक्षों को अलग किया. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
Trump supporters and detractors were separated by barricades set up by police to try to keep order, though there were some confrontations. Hundreds of Trump supporters cheered and blew whistles. His critics held signs including one that read 'Lock Him Up' https://t.co/CfeG6XKxSd pic.twitter.com/AquYthrTwy
— Reuters (@Reuters) April 4, 2023
ऐसी होगी ट्रंप की पेशी
ट्रंप की पेशी जज जुआन मर्चेन की कोर्ट में होगी. पेशी के बाद ट्रंप वापस फ्लोरिडा लौट जाएंगे, जहां वे मंगलवार शाम (अमेरिकी समयानुसार) अपने घर 'मार-ए-लागो' से एक ऑफिशियल बयान जारी करेंगे. ट्रंप की सुनवाई महज 15-20 मिनट चलने की संभावना है, क्योंकि उन्हें महज उनके ऊपर लगे आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे और फिर उनसे दोष स्वीकार करने के बारे में पूछा जाएगा. अमेरिकी मीडिया में आई खबर में ट्रंप के अटॉर्नी ने बताया कि वे अपराध स्वीकार नहीं करेंगे और खुद को निर्दोष बताएंगे. इसके बाद वे आगे की कानूनी कार्रवाई का सामना करने की बात कहेंगे.
रवानगी से पहले ट्रंप ने ईमेल में ये लिखा
ट्रंप ने मंगलवार सुबह अपने समर्थकों को एक फंडरेजिंग इमेल भेजा, जिसमें उन्होंने कहा, आज (मंगलवार) के दिन सत्ताधारी राजनीतिक दल ने अपने सबसे बड़े विरोधी को 'कोई अपराध' नहीं करने के लिए गिरफ्तार किया है. ट्रंप पर 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को हश-मनी पेमेंट देने का आरोप है. पिछले सप्ताह मैनहैटन कोर्ट की ग्रैंड ज्यूरी ने उन पर आरोप तय किए थे. हालांकि अब तक आरोपों का खुलासा नहीं किया गया है. ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपराध स्वीकार नहीं करने की बात कही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोर्ट में पेशी के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप- कभी सोचा नहीं था कि अमेरिका में ऐसा होगा