डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक मैग्जीन की लेखिका ई कैरल के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले मेंट्रंप को दोषी पाया गया है. इस मामले में अब न्यूयॉर्क की मैनहैटन कोर्ट ने ट्रंप पर 5 मिलियन डॉलर्स का जुर्माना लगाया है. ट्रंप को 1996 के एक रेप के मामले में दोषी पाया गया है. इसे ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि ट्रंप अगले राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी दावेदारी की लगातार बातें कर रहे थे.
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कैरल के अलावा दो अन्य महिलाओं ने भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इसमें पीपल मैगजीन की पूर्व रिपोर्टर नताशा स्टेनॉफ का नाम शामिल हैं. नताशा का आरोप है कि ट्रंप ने 2005 में अपने फ्लोरिडा स्थित मार ए लोगो क्लब में उसके साथ बदतमीजी की थी. जेसिका लीड्स नाम की महिला का आरोप है कि साल 1979 में ट्रंप ने उसका यौन उत्पीड़न किया था.
Jury in Manhattan federal court finds Former US President Donald Trump liable for sexually abusing magazine writer E. Jean Carroll in the 1990s and then defaming her, rejects the writer’s claim that Donald Trump raped her. The Jury also ordered him to pay $5 million in… pic.twitter.com/c6JMiFWHNz
— ANI (@ANI) May 9, 2023
अमेरिका के शॉपिंग मॉल में तड़ातड़ चलीं गोलियां, 9 की मौत, कई घायल
अपमानित करने वाला है फैसला
कोर्ट ने ट्रंप को यौन उत्पीड़न का दोषी तो बताया है लेकिन कैरल का रेप वाला आरोप खारिज किया है. कोर्ट ने कहा है कि यह मामला क्रिमिनल कोर्ट नहीं बल्कि सिविल कोर्ट में लाया गया है. ट्रंप ने कोर्ट के इस फैसले को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने और बदनामी कराने वाला करार दिया है. ट्रंप को इस केस मे 9 सदस्यों की ज्यूरी ने दोषी माना है और 50 लाख डॉलर्स का जुर्माना लगाया है.
इंटरनेट बंद, फेसबुक और Twitter पर पाबंदी, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल
झूठी है ये आरोपों की कहानी
डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा था कि "यह घटिया और हास्यास्पद कहानी है और यह बनाई गई है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है." उल्लेखनीय है कि लेखिका कैरोल ने अक्तूबर 2022 में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि 90 के दशक में ट्रंप ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. वहीं ट्रंप ने इसे बनाई गई कहानी करार दिया था और दुष्कर्म के आरोपों से इंकार किया था. इस मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई शुरू हुई थी और अब ट्रंप के खिलाफ फैसला आ गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
यौन शोषण मामले में डोनाल्ड ट्रंप दोषी, राष्ट्रपति चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका