डीएनए हिंदी: आयुष्मान खुराना की फिल्म विकी डोनर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे विकी के किरदार द्वारा स्पर्म डोनेट करने से कई सारे कपल का मां-बाप बनने का सपना पूरा हुआ. आप भी स्पर्म डोनर (Sperm Donor) बनाकर विकी की तरह कई परिवारों की जिंदगी में खुशियां भर सकते हैं. साथ ही अच्छी खासी मोटी कमाई भी कर सकते हैं.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइफ स्टाइल में गड़बड़ी और खानपान में आए बदलावों के चलते इन दिनों दुनिया में कई ऐसे कपल मौजूद हैं जो पैरंट्स बनने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इन कपल्स के सामने आईवीएफ (IVF) तकनीक से पैरंट बनने का ही एकमात्र रास्ता होता है. इसके लिए उन्हें स्पर्म डोनर की जरूरत पड़ती है.
बता दें कि इसकी मांग बहुत ज्यादा है और सप्लाई काफी कम. रिपोर्ट के मुताबिक, IVF तकनीक से फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए स्पर्म डोनेशन बहुत जरूरी है. इसके जरिए निसंतान दंपति या अपना खुद का परिवार शुरू करने की सोच रही सिंगल वुमन बच्चा पैदा कर सकती हैं. ऐसे में आप अपना स्पर्म दान कर लोगों की मदद कर सकते हैं. इसके लिए अगर आप किसी फर्टिलिटी क्लीनिक या स्पर्म बैंक को डोनेट करते हैं तो आपके सीमेन के इस्तेमाल से पैदा होने वाले बच्चे पर न तो आपका अधिकार होगा और न ही आपकी कोई जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर से Appointment के वो 10 मिनट होते हैं बेहद अहम, इन 6 Tips की मदद से करें पूरी तैयारी
हालांकि अप्रैल 2005 के बाद स्पर्म डोनेट से पैदा हुए बच्चों को 16 साल की उम्र पूरी करने के बाद अपने स्पर्म डोनर के बारे में कुछ जानकारी मांगने का अधिकार है. वहीं 18 साल की उम्र होने पर वे अपने डोनर का नाम और आखिरी ज्ञात पता जानने का भी अनुरोध भी कर सकते हैं.
डोनेशन की प्रक्रिया में मिलते हैं पैसे
रिपोर्ट में बताया गया कि ब्रिटेन में स्पर्म डोनेट करने के बदले में पैसा मांगना प्रतिबंधित है. हालांकि स्पर्म डोनेशन के दौरान किए गए खर्चे के लिए डोनर को पैसे दिए जाते हैं. वहां उसे स्पर्म डोनेशन के लिए क्लीनिक पर जाने के दौरान प्रति विजिट 35 पाउंड दिए जाते हैं. डोनर को यह भी अधिकार है कि वह स्पर्म बैंक या फर्टिलिटी सेंटर को अपना स्पर्म देने के बदले में आवास, यात्रा, चाइल्ड केयर समेत दूसरे खर्चे भी मांग सकता है.
कौन कर सकता है स्पर्म डोनेट
- रिपोर्ट के मुताबिक, स्पर्म डोनर की उम्र 18 से 41 साल के बीच होनी चाहिए.
- डोनर किसी भी मेडिकल जांच के लिए सहमत हो
- स्पर्म डोनर को कोई भी अपंगता या सेक्सुअल ट्रांसमिटिड डिजीज न हो
- वह सेहतमंद और पूरी तरह फिट हो
- वह अपने परिवार (माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन और बच्चों) की मेडिकल हिस्ट्री देने के लिए सहमत हो
- डोनर को किसी भी प्रकार की वंशानुगत बीमारी न हो
- वह किसी तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल न करता हो
- वह इस बात का एफिडेविट देने को तैयार हो कि उसके स्पर्म से जन्मा बच्चा 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद अगर अनुरोध करे तो उसकी पहचान बताई जा सके
- वह अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या पहचान का कोई सबूत देने को सहमत हो
- स्पर्म डोनेशन के लिए वह अपना समय देने को तैयार हो
- उसके स्पर्म हाई क्वालिटी हों और उनकी संख्या व आकार अच्छे हों
- Log in to post comments
क्या Sperm Donation के बदले मिलते हैं पैसे? जानिए इससे जुड़े कानून