डीएनए हिंदी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है कि यूक्रेन में एक मार्च को गोलाबारी में मारे गए नवीन एसजी का शव सोमवार को यहां लाया जाएगा न कि रविवार को, जैसा कि पहले कहा गया था. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ''यूक्रेन में हाल ही में रूसी गोलाबारी में मारे गए नवीन ज्ञानगौड़ा का पार्थिव शरीर सोमवार को तड़के तीन बजे बेंगलुरु लाया जाएगा.''

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा था कि शव रविवार को लाया जाएगा. उनके करीबी अधिकारियों ने कहा कि शव लाने को लेकर भ्रम की स्थिति थी. बोम्मई के एक करीबी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि शव सोमवार को लाया जाएगा न कि रविवार को, जैसा कि पहले कहा गया था.''

पढ़ें- 25 मार्च शाम 4 बजे होगा Yogi का 'राजतिलक', लगातार दूसरी बार संभालेंगे यूपी की कमान

खारकीव शहर में मेडिकल के चौथे वर्ष के छात्र नवीन की उस समय मौत हो गई थी जब वह खाने-पीने का सामान और पैसे लेने के लिए बंकर से निकला था. कर्नाटक में हावेरी के रानेबेन्नूर तालुक के चालगेरी गांव का 22 वर्षीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा का दूसरा पुत्र था. ज्ञानगौड़ा अपने बेटे के शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- Sonia Gandhi से मिले G23 के गुलाम नबी आजाद, जानिए दोनों के बीच हुई क्या बात

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Dead body of Indian Student Killed in Ukraine will be brought on Monday
Short Title
Ukraine में मारे गए भारतीय छात्र का शव सोमवार को लाया जाएगा: कर्नाटक के सीएम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Naveen
Caption

Image Credit- Twitter/divyaspandana

Date updated
Date published