डीएनए हिंदी: इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने मंगलवार को ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों में ढील का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि तेहरान को किसी भी तरह की वित्तीय मदद से आतंकवाद पैर पसार सकता है. उन्होंने ईरान को ‘आतंकवाद का ऑक्टोपस’ भी बताया. बेनेट ने कहा कि मदद के बदले ईरान निश्चित तौर पर आतंकवाद ही फैलाएगा.
ईरान को बताया आतंकवाद का ऑक्टोपस
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए नफ्ताली बेनेट ने ऐसा कहा. इजरायल के प्रधानमंत्री ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों में ढील के बारे में सवाल के जवाब में कहा, ‘ईरान आतंक और अस्थिरता का ऑक्टोपस है. इस ऑक्टोपस का सिर तेहरान में है और यह समूचे मध्य पूर्व में फैला हुआ है.’
पढ़ें: इजरायल के PM Naftali Bennett का ऐतिहासिक UAE दौरा, बदलेंगे वैश्विक समीकरण?
वैश्विक मंच से ईरान को खूब सुनाया
उन्होंने ईरान की आतंकियों को समर्थन देने की नीतियों पर सवाल उठाए. वैश्विक मंच पर बेहद तल्ख अंदाज में उन्हों कहा, 'ईरान जिस भी देश के साथ काम करता है उसमें सफल नहीं हो पाता है. इसकी वजह है तेहरान के पास आतंकवाद को फैलाने का एक शातिर तरीका है. अपनी आतंकी गतविधियों का संचालन करने के लिए कुटिल और प्रॉक्सी तरीके अपनाता है. ईरान मध्य पूर्व में आतंक का स्रोत है.’
'मदद के बदले यह ऑक्टोपस आतंकवाद देगा'
ईरान के खिलाफ बेहद कड़ा रवैया रखने वाले इजरायल ने विश्व मंच पर भी अपना स्टैंड मजबूती से रखा है. इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा, 'आप इस ऑक्टोपस की मदद करना चाहते हैं. अरबों डॉलर की मदद करना चाहते हैं. अंत में आपको क्या मिलेगा? बदले में आपको मिलेगा आतंकवाद. आपकी मदद के बदले में आपको दोगुना और तिगुना होकर मिलेगा आतंकवाद.’
पढ़ें: Golan Heights में यहूदियों की संख्या दोगुनी कर Israel का सीरिया को साधने का है मास्टर प्लान?
ईरान में निवेश को बताया खराब सौदा
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र दुनिया के लिए ईरान को परमाणु हथियार बनाने की अनुमति देने का कोई मतलब नहीं है. बेनेट ने कहा, ‘मैं मूल रूप से एक बिजनैसमेन हूं और मैं एक बात कह सकता हूं कि ईरान में निवेश करना बिल्कुल बेकार है. यह किसी भी तरह से फायदे का सौदा नहीं है, हो ही नहीं सकता है.’
- Log in to post comments