डीएनए हिंदी: कोविड (Covid-19) की चौथी लहर से दुनिया जूझ रही है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के अलग-अलग वेरिएंट दुनियाभर में लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. कोविड संक्रमित होना इन दिनों बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. स्पेन (Spain) की एक महिला 20 दिनों के भीतर 2 बार कोविड-19 से संक्रमित हुई है.
स्पेनिश शोधकर्ताओं का दावा है कि दूसरी बार संक्रमित होना अब तक सबसे कम दिनों का अंतर है. टेस्ट में मिले नतीजों के मुताबिक एक 31 वर्षीय महिला कोविड-19 के अलग-अलग 2 वेरिएंट से संक्रमित थी. दिसंबर के अंत में वह डेल्टा (Delta) वेरिएंट से संक्रमित हुई थी वहीं जनवरी में ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट से संक्रमित हो गई है.
Covid-19 के बढ़ने लगे केस फिर भी चौथी लहर को क्यों खारिज कर रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?
पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थी महिला
स्पेन के इस केस पर स्टडी के बाद शोधकर्ताओं ने कहा है महिला पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थी. ऐसे में वैक्सीनेटेड व्यक्ति भी एक बार से ज्यादा कोविड संक्रमित हो सकता है. अब तक की स्टडी के मुताबिक ब्रिटेन में कोविड से दोबारा संक्रमित होने के लिए 90 दिन लगते हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि अप्रैल की शुरुआत के साथ ही करीब 9,00,000 लोग दोबारा कोविड संक्रमित हो गए हैं.
2 बार अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित हुई महिला
स्पैनिश महिला जब पहली बार कोविड से संक्रमित हुई थी तब उसमें कोविड के कोई लक्षण पीसीआर टेस्ट (PCR Test) में भी सामने नहीं आए थे. 3 सप्ताह बाद ही महिला के भीतर कफ और बुखार से परेशान हो गई. जब टेस्ट हुआ तो पता चला कि महिला 2 बार कोविड के अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित हो गई है.
भारत में कल की तुलना में 15% बढ़े COVID के मामले, ग्राफ से समझिए देश में कोरोना के हालात
लंदन के इंपीरियल कॉलेज के एक अध्ययन मुताबिक ओमिक्रोन वेरिएंट के दोबारा होने की आशंका डेल्टा वेरिएंट की तुलना में 5.4 गुना अधिक है. ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से दुनियाभर में कोविड के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. दुनिया के कई देशों में प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Covid-19: महज 20 दिनों में 2 बार अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित हुई यह महिला, हैरान हुए हेल्थ एक्सपर्ट