डीएनए हिंदी: चीन में कोरोना (Corona Virus) की अबतक की सबसे घातक लहर आने वाली है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में एक दिन में लगभग 3.7 करोड़ कोविड के केस सामने आएंगे, जिससे देश का प्रकोप दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा प्रकोप बन जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना के केस इतने बढ़ जाएंगे कि चीन का पब्लिक हेल्थ सिस्टम भी धराशायी होने के कगार पर पहुंच जाएगा. कोरोना के नए वेरिएंट  BF.7 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसकी वजह से चीन में ग्लोबल सप्लाई और व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की बुधवार को हुई एक आंतरिक बैठक के अनुसार, 20 दिसंबर के बाद लगभग 24.8 करोड़ लोग यानी चीन की कुल आबादी के लगभग 18 प्रतिशत लोगों के संक्रमित होने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया कि अगर अनुमान सही निकला तो कोरोना संक्रमण की दर जनवरी 2022 में लगभग 4 मिलियन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ देगी. चीनी अधिकारी और कंपनियां कोविड-पॉजिटिव लोगों को अर्थव्यवस्था को चालू रखने के लिए काम पर लौट दे रही हैं, जिसकी वजह से कोविड के मामलों में भारी बढ़ोतरी हो रही है.

टूटेगा जनवरी 2022 का रिकॉर्ड?
रिपोर्ट के अनुसार, 20 दिसंबर को 37 लाख लोग संक्रमित हुए थे, जबकि चीन ने आधिकारिक आंकड़ों में बताया था कि सिर्फ 3,049 केस आए थे. मतलब साफ था कि चीन कोरोना के आंकड़ों को छुपा रहा है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की एक आंतरिक बैठक में दिए गए आंकड़ों के आधार पर ब्लूमबर्ग ने बताया कि अगर एक दिन में 3.7 करोड़ केस आने का अनुमान सही है तो इस साल जनवरी 2022 में एक दिन में सबसे ज्यादा 40 लाख केसों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें- COVID outbreak Live: दुनिया में सबसे बड़ा कोरोना आउटब्रेक, चीन में एक दिन 3 करोड़ 70 लाख केस

चीन में काम पर लौट रहे हैं लोग
झेजियांग प्रांत के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की थी कि जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है वह काम पर जा सकते हैं, जब तक कि उनमें कोई लक्षण न दिखे. इसके बाद चीन के सबसे बड़े शहरों में से एक चोंगकिंगने हल्के लक्षणों वाले लोगों को परीक्षण के बिना कार्यालय लौटने को कहकर एक कदम और आगे बढ़ गया. वहीं, बीजिंग में शहर के अधिकारियों ने कह दिया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-पॉजिटिव मरीज बिना परीक्षण के काम पर लौट सकते हैं, जब तक कि उन्हें बुखार न हो. इससे पहले होम आइसोलेशन से बाहर आने के लिए निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत होती थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
corona virus peak next week in china 37 crore covid cases will be per day omicron bf7 variant
Short Title
चीन में अगले हफ्ते कोरोना मचाएगा तबाही, एक दिन में आएंगे 3.7 करोड़ केस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चीन में फिर फैल रहा है कोरोना
Caption

चीन में फिर फैल रहा है कोरोना

Date updated
Date published
Home Title

COVID-19 : चीन में अगले हफ्ते कोरोना मचाएगा तबाही, एक दिन में आएंगे 3.7 करोड़ केस