डीएनए हिंदी: दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है. एक के बाद एक कोरोना के नए वैरिएंट सामने आ रहा हैं. अब ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का सब-वैरिएंट XBB सामने आया है. इससे ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के कई देशों में नई लहर का खतरा बढ़ गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य साइंटिस्ट डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने चेताया कि नए वैरिएंट XBB की लहर कई देशों में आ सकती है.
डॉ. सौम्य स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन के 300 से अधिक सब-वैरिएंट्स मौजूद हैं. इससे पहले भी कई रिकॉम्बिनेंट वायरस देखे गए हैं. लेकिन XBB सबसे खतरनाक लग रहा है. यह इम्युनिटी को वीक करने में सबसे ज्यादा सक्षम है. उन्होंने कहा कि XBB के कारण दुनिया के कई देशों में नई लहर आ सकती है. हालांकि, कोरोना का नया वैरिएंट XBB कितना गंभीर है, इसे लेकर कोई डेटा नहीं आया है. लेकिन इसको लेकर सभी देशों को सतर्कता बरतनी होगी.
ये भी पढ़ें- Ban on Imran Khan: बनाना चाहते थे क्रांतिकारी सरकार, गिफ्ट चोरी और गबन कांड ने कैसे बढ़ा दी मुश्किलें?
WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्य स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना का खतरा भी अभी नहीं टला है. हर हफ्ते कोरोना से 8 से 9 हजार लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन फैलने पर ज्यादातर मौतें बुजुर्गों की हुई हैं, क्योंकि उन्होंने वैक्सीन नहीं ली थी.
क्या है ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट XBB?
ओमिक्रॉन का XBB सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 का एक पुन: संयोजक स्ट्रेन है. इसे रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट भी कहते हैं. वहीं, XBB.1, XBB का सब लाइनेज है. जानकारी के मुताबिक, ओमिक्रॉन BF.7 के लक्षणों में खांसी, सिर दर्द, सीने में दर्द, सुगंध में बदलाव, सुनाई न देना और कंपन शामिल है. अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर में इसके मामले बढ़ने हैं. चीन में कई शहरों में फिर लॉकडाउन लगने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- IRCTC JOB: भारतीय रेलवे में टिकट एजेंट बनने का सुनहरा मौका, कमाएं लाखों रुपये
भारत में कोरोना के 2,119 नए मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,119 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या बढ़कर 4,46,38,636 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,037 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,953 पर पहुंच गई है. इन 10 मामलों में वे पांच लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,037 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोरोना के सब-वैरिएंट XBB ने क्यों बढ़ाई टेंशन? WHO ने बताए इसके गंभीर लक्षण