डीएनए हिंदी: कनाडा (Canada) के ग्रेटर टोरंटो (Greater Toronto) इलाके में बीते कुछ महीनों से लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. हिंदू समुदाय लगतार हो रही तोड़फोड़ और चोरी की घटनाओं से चिंतित है. करीब 6 मंदिरों के भीतर सेंधमारी की गई वहीं दान पेटियों से रकम उड़ा ली गई. चोरों ने देवी-देवताओं की मूर्तियों से गहने भी चुरा लिए हैं.
टोरंटो के पील ( Peel) और हेमिल्टन (Hamilton) इलाके में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian consulate) ने मंदिरों के कुछ ट्रस्टियों से बात की है जिन्होंने घटना की सूचना दी है. भारतीय दूतावास ने यह आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ बातचीत जारी रखी जाएगी.
जाने क्या है 'Space Anemia' जिसके चलते मंगल ग्रह पर यात्रा करना हुआ मुश्किल
कब सामने आई थी पहली घटना?
नवंबर 2021 में पहली बार ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी. जनवरी में चिंतपूर्णी मंदिर, हिंदू हेरिटेज सेंटर, मिसिसॉगा, गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी. हैमिल्टन समाज मंदिर और दूसरे हिंदू मंदिरों में भी ऐसी घटनाएं हुई थीं.
कनाडा के Ontario शहर में लगी Emergency, किसान आंदोलन की तरह सड़क रोक कर बैठे ट्रक चालक
क्या बढ़ रही कनाडा में असहिष्णुता?
कनाडा की सत्ता से लेकर समाज तक में भारतीय समुदाय का दबदबा रहा है. जानकारों के मानना है कि पहली नजर में ऐसी घटनाएं हिंदू मंदिरों पर संगठित हमले की तरह नहीं नजर आ रहे हैं. इन्हें स्थानीय प्रशासन भी केवल मंदिरों से पैसे चुराने की साजिश मान रहा है. स्थानीय पुलिस ने घटना पर संज्ञान ले लिया है. कनाडा के अधिकारियों ने ऐसी घटनाओं की जांच शुरू कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने मंदिर के कर्मचारियों से संपर्क किया है. सुरक्षा और पुलिस गश्त बढ़ाई जा रही है.
(रिपोर्ट: सिद्धांत सिब्बल)
और भी पढ़ें
Canada: Covid Vaccine पर बवाल, सड़कों पर हजारों ट्रक ड्राइवर, PM जस्टिन ट्रडूो सीक्रेट लोकेशन पर गए
किसान आंदोलन पर भारत को सीख देने वाले Justin Trudeau ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन पर कहां छुपे हैं?
- Log in to post comments
Canada में 6 महीने के भीतर कई हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, चोरी हुईं मूर्तियां, चिंता में भारतीय समुदाय