डीएनए हिंदी: China News- चीन के चार बड़े त्योहारों में से एक ड्रैगन बोट फेस्टिवल (Dragon Boat Festival 2023) की शुरुआत से पहली रात में पहले बड़ी घटना हुई है. चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत निंग्जिया के यिनचुआन शहर में बुधवार रात को एक रेस्टोरेंट में ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में 31 लोगों के मरने और 7 लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि अब तक ऑफिशियल आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. चीनी न्यूज एजेंसी 'शिन्हुआ' की तरफ से जारी घटनास्थल की तस्वीरों में मौके पर फायर ब्रिगेड की बहुत सारी गाड़ियां और घायल लोगों को एंबुलेंस तक ले जाते बचावकर्मी दिखाई दिए हैं. इसके चलते घटना में और ज्यादा मौत होने की संभावना जताई जा रही है. इस घटना के बारे में 5 पॉइंट्स में पूरी बात जानते हैं.

1. पहले ब्लास्ट और फिर हर तरफ फैली आग

यिनचुआन फायर ब्रिगेड के मुताबिक, रेस्टोरेंट में भारी भीड़ मौजूद थी. इसी दौरान एक ब्लास्ट के बाद आग लग गई, जो बेहद तेजी से पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने के बाद भयानक आग पर काबू पाने में बेहद मुश्किल हुई. 

2. रेस्टोरेंट में हुआ धमाका पहली नजर में गैस रिसाव

यिनचुआन शहर के रेस्टोरेंट में हुए धमाके के बाद आग के तेजी से फैलने के कारण इसे पहली नजर में LPG टैंक लीक का मामला माना जा रहा है. चीन में पहले भी गैस रिसाव के कारण धमाके हो चुके हैं. साल 2015 में हुए सिलसिलेवार धमाकों में 173 लोगों की मौत हुई थी. चीनी मीडिया 'शिन्हुआ' ने भी हादसे का कारण गैस रिसाव ही बताया है. हालांकि अभी तक ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.

3. ड्रैगन बोट फेस्टिवल के कारण मौत का बड़ा आंकड़ा

ब्लास्ट में ज्यादा लोगों की मौत का कारण ड्रैगन बोट फेस्टिवल भी बना है, जिसकी शुरुआत गुरुवार 22 जून से हुई है. चीन के चार बड़े त्योहारों में से एक ड्रैगन बोट फेस्टिवल पर कई दिन का सार्वजनिक अवकाश रहता है. इसके चलते बाजारों में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है. यिनचुआन में भी धमाके के समय बाजार में बेहद भीड़ थी. इस कारण धमाके की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या ज्यादा रही है.

4. आतंकी एंगल होने का क्यों है शक

घटना के पीछे आतंकी एंगल होने का शक निंग्जिया प्रांत की 68 लाख की आबादी में करीब 36% मुस्लिमों की मौजूदगी को माना जा रहा है. चीन की तरफ से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कठोर रुख नया नहीं है. वहां रमजान में रोजा रखने, लंबी दाढ़ी बढ़ाने जैसी कई रोक लगाई गई हैं, इसके चलते मुस्लिम समुदाय में विरोध का माहौल है.

5. जिनपिंग ने दिए सुरक्षा जांच के आदेश

चीनी स्टेट टेलीविजन के हवाले से BBC हिंदी ने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटना की हर एंगल से जांच के आदेश दिए हैं. जिनपिंग ने बाजारों से लेकर अहम उद्योगों और अन्य सेक्टर्स में सुरक्षा इंतजामों की भी जांच करने और उन्हें पुख्ता करने के आदेश दिए हैं. साथ ही यिनचुआन शहर की घटना में घायल लोगों के इलाज की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
China restaurant Explosion kills several people in yinchuan before Dragon Boat Festival 2023 xi Jinping
Short Title
चीन में ड्रैगन बोट फेस्टिवल की भीड़ के दौरान रेस्टोरेंट में फटा बम, 31 लोगों की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
China में रेस्टोरेंट में ब्लास्ट के बाद कुछ ऐसा नजारा दिखाई दिया.
Caption

China में रेस्टोरेंट में ब्लास्ट के बाद कुछ ऐसा नजारा दिखाई दिया.

Date updated
Date published
Home Title

चीन में ड्रैगन बोट फेस्टिवल की भीड़ के दौरान रेस्टोरेंट में फटा बम, 31 लोगों की मौत, 5 पॉइंट्स में जानें पूरा वाकया