डीएनए हिंदी: China Viral Video- चीन की राजधानी बीजिंग में एक अस्पताल में लगी आग में मरने वालों की संख्या 29 पर पहुंच गई है. चीनी अधिकारियों ने घटनास्थल को सील करते हुए कोई भी ऑफिशियल जानकारी मीडिया तक पहुंचने पर रोक लगा दी है. इससे माना जा रहा है कि मृतक संख्या 29 से कहीं ज्यादा है. मंगलवार को लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोगों को अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से बेडशीट की रस्सियां बनाकर कूदते हुए और खिड़की के बाहर एयरकंडीशनिंग यूनिट पर खड़े होकर बचते हुए साफ देखा जा सकता है.
मरने वालों में 26 मरीज, सभी 71 साल से ज्यादा बुजुर्ग
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग के फेंगतेई डिस्ट्रिक्ट के चेन्फेंग गवर्नमेंट केयर सेंटर हॉस्पिटल में मंगलवार दोपहर को आग लगी थी. बुधवार को इस घटना को लेकर चीनी अधिकारियों ने छोटी सी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. फेंगतेई डिस्ट्रिक्ट प्रशासन के डिप्टी हेड ली जॉन्गरॉन्ग के मुताबिक, मरने वाले 29 लोगों में से 26 बुजुर्ग मरीज थे, जिनकी उम्र 71 साल से ज्यादा थी. मरने वालों में सबसे बुजुर्ग मरीज 88 साल के थे. इनके अलावा मरने वाले 3 लोगों में एक नर्स, एक केयर वर्कर और एक मरीज का रिलेटिव शामिल है. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में दो घंटे की मेहनत से 142 लोगों को बचाया गया, जिनमें 71 मरीज शामिल हैं. बुधवार को इनमें से 39 लोग ज्यादा घायल होने के चलते अब भी पास के अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है.
यह दिख रहा है वीडियो में
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अस्पताल की खिड़कियों से आग का धुआं निकलते हुए दिख रहा है, जबकि दर्जनों लोग खिड़कियों के बाहर लगी एसी यूनिट पर लटके हुए हैं और मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. कुछ को उतारने के लिए सीढ़ी लगाई गई है और वे उसके जरिये नीचे उतर रहे हैं तो कुछ सीधे नीचे कूद गए हैं. एक महिला 7वीं मंजिल से बेडशीट लटकाकर नीचे उतरने की कोशिश करती दिखती है, जो करीब 7-8 फुट ऊपर से हाथ छूटने के कारण सीधा दूसरी बिल्डिंग की छत पर गिरती है. हालांकि वह महज घायल होती है.
FLASH: 21 people were killed after a MASSIVE fire broke out in Changfeng Hospital in Beijing, China. Take a look as patients use bed sheets to try to escape the blaze:pic.twitter.com/7Dfs4SEfYC
— Steve Hanke (@steve_hanke) April 18, 2023
हॉस्पिटल का डायरेक्टर हिरासत में
बीजिंग पुलिस ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है. पहली नजर में शॉर्ट सर्किट को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीजिंग के अस्पताल में आग, खिड़कियों के बाहर AC पर बैठकर बचाई जान, 29 की मौत, देखें Video