China College Stabbing: चीन में एक बार फिर खौफनाक कारनामा सामने आया है. एक पूर्व छात्र ने अपने कॉलेज में घुसकर लोगों को एक के बाद एक दनादन चाकू से गोदना शुरू कर दिया. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल के युवक ने शनिवार को जियांग्सु प्रांत के वुक्सी शहर में पागलपन से भरी इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में 25 लोगों को चाकू मारने की सूचना है, जिनमें से 8 की मौत हो गई है और 17 गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाला पूर्व छात्र फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
इसी साल फेल हुआ था हमलावर छात्र
जियांग्सु प्रांतीय पुलिस के मुताबिक, वुक्सी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हमलावर शनिवार शाम को घुसा था और उसने घुसते ही लोगों को चाकू मारना शुरू कर दिया. 21 साल का पूर्व छात्र इस साल ग्रेजुएट होने वाला था, लेकिन वह एग्जाम में फेल हो गया था. इसके चलते उसे कॉलेज से निकाल दिया गया था.
गुस्सा निकालने के लिए की गई हैं हत्याएं
जियांग्सु प्रांतीय पुलिस के मुताबिक, पूर्व छात्र फेल होने के कारण बेहद परेशान और गुस्से में था. इसी गुस्से को निकालने के लिए वह स्कूल वापस लौटा था और उसने वहां इतने बड़े नृशंस नरसंहार को अंजाम दिया है. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. यिक्सिंग में पुलिस ने बताया कि इमरजेंसी सेवाएं घायलों का इलाज करने के लिए बड़े पैमाने पर कॉलेज पहुंची हैं और हमले से प्रभावित होने वाले लोगों को सहायता दी जा रही है.
बुजुर्ग कार ड्राइवर ने भीड़ पर चढ़ा दी थी कार, 35 लोगों की हुई थी मौत
चीन में हालिया दिनों में नरसंहार का यह दूसरा बड़ा मामला है. सोमवार को चीन के दक्षिणी शहर जुहाई में एक 62 साल के ड्राइवर ने अपनी कार को तेज गति से मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों की भीड़ पर चढ़ा दिया था. इससे 35 लोगों की कुचलकर मौत हो गई थी, जबकि 43 लोग बुरी तरह घायल हुए थे. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी फैन तलाक के चलते संपत्ति का बंटवारा होने के कारण तनाव में चल रहा था और इसी तनाव में उसने इस घटना को अंजाम दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चीनी कॉलेज में नरसंहार, पूर्व छात्र ने 25 लोगों को चाकू मारा, 8 की मौत, इसी साल हुआ था फेल