डीएनए हिंदी: कनाडा (Canada) प्रवासियों के सहारे महामारी के दौरान बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने की तैयारी कर रहा है. कनाडा सरकार ने घोषणा की है कि अगले 3 साल के अंदर 13,00,000 प्रवासियों को अपने यहां बुलाएगा. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की सरकार ने लक्ष्य रखा है कि इस साल 4,31,000 से ज्यादा लोगों को स्थाई निवासी का दर्जा दिया जाएगा.
2023 में 4,47,000 और 2024 में 4,51,000, लोगों को स्थाई निवासी का दर्जा मिलेगा. कनाडा सरकार ने साल 2022-24 तक के लिए इमिग्रेशन लेवल प्लान किया है. इसकी घोषणा सोमवार को की गई है. 2023 में नए आंकड़ों को संशोधित करने का प्लान तैयार किया गया है. यह कनाडा की 2024 तक होने वाली जनसंख्या का 1.14 फीसदी होगा.
कनाडा में स्थायी निवास पाने वाली सबसे बड़ी आबादी हिंदुस्तानियों की है. भारतीय कुल जनसंख्या का लगभग 40 फीसदी हिस्सा हैं. 2020 में, 27,000 से ज्यादा भारतीयों को एंट्री मिली थी. इनमें से 50,000 से ज्यादा लोगों को परमानेंट रिजीडेंट के लिए आमंत्रण मिला था.
Ukraine Crisis: अगर रूस यूक्रेन पर हमला करे तो भारत को क्या होगा नुकसान?
कनाडा को क्या मिलेगा इससे लाभ?
कनाडा की अर्थव्यवस्था को सुधारने में प्रवासियों का बड़ा योगदान हैं. अलग-अलग देश के नागरिकों ने कनाडा के विकास को गति दी है. कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर सीन फ्रेजर ने कहा है कि इमिग्रेशन ने देश को आकार देने में मदद दी है. हम आर्थिक सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इमिग्रेशन ने कनाडा की अर्थव्यवस्था को गति दी है.
2021 में कनाडा में अलग-अलग देशों के 4,05,000 से ज्यादा लोग पहुंचे थे जो अपने आप में ऐतिहासिक है. कनाडा की सरकार भी मानती है कि कनाडा के विकास में प्रवासियों का बड़ा योगदान है. सीन फ्रेजर ने कहा है कि 2022-2024 इमिग्रेशन लेवल प्लान देश को दुनिया में सबसे बेहतर टेलेंट डेस्टिनेशन बनाएगा. महामारी के बाद देश की उबरती आर्थिक विकास की नींव मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें-
DNA एक्सप्लेनर : कौन से देश हैं NATO में? क्या है यह संस्था?
DNA एक्सप्लेनर: क्यों पश्चिमी देश Ukraine के भविष्य पर चिंतित हैं, क्या चाहता है Russia?
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
13 लाख प्रवासियों को अपने देश क्यों बुलाना चाहता है Canada?