डीएनए हिंदीः कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो (Justin Trudeau) ने चीन (China) को बड़ा झटका दिया है. कनाडा ने हुआवे टेक्नोलॉजीज (Huawei Technologies) को 5G मोबाइल नेटवर्क से बैन कर दिया है. बता दें कि हुआवे 5जी नेटवर्क के मामले में दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल है.
चीन पर जासूसी का आरोप
दरअसल चीन पर हुआवे के बहाने जासूसी का आरोप लगा है. अमेरिका का कहना है कि हुआवे के 5जी नेटवर्क में शामिल होने के बाद चीन के लिए कनाडा की जासूसी करना आसान हो जाएगा. कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री मार्को मेंडिसिनो के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को सरकार के इस फैसले की पुष्टि की. जान लें कि हुआवे फोन और इंटरनेट कंपनियों के लिए नेटवर्क इक्विपमेंट की सबसे बड़ी वैश्विक आपूर्तिकर्ता कंपनी है.
ये भी पढ़ेंः Elon Musk: 24 घंटे किस बारे में सोचता है दुनिया का यह सबसे अमीर शख्स, खुद किया खुलासा, कहा- Twitter नहीं...
ई देश पहले ही कर चुके हैं बैन
कनाडा से पहले भी कई देश चीनी कंपनी को 5G नेटवर्क से बैन कर चुके हैं. इसमें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड शामिल हैं. माना जा रहा है कि चीन के साथ राजनयिक तनाव के कारण कनाडा ने इस फैसले को लेने में देर की. हुआवै लंबे समय से अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चिंता का विषय रहा है. हुआवै टेक्नोलॉजीज के जरिए जासूसी के आरोप लग चुके हैं. हुआवै टेक्नोलॉजीज का कनाडा में 5G नेटवर्क से बैन होना चीनी कंपनी के लिए अच्छी खबर नहीं है.
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- Climate Change के चलते 2030 तक देश में भूखमरी का शिकार हो सकते हैं 9 करोड़ लोग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

कनाडा का चीन के खिलाफ बड़ा एक्शन, 5G नेटवर्क से Huawei टेक्नोलॉजी को किया बैन