डीएनए हिंदी : इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध(Russia- Ukraine War) में यूक्रेन की मदद के लिए ब्रिटेन 6000 मिसाइल भेजेगा. इन मिसाइल की क़ीमत तक़रीबन 33 मिलियन डॉलर या 30 मिलियन यूरो होगी. प्रधानमंत्री जॉनसन ने यह घोषणा NATO और G7 देशों के शिखर सम्मलेन से ठीक पहले की. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वे अपने मित्रवत पश्चिमी राष्ट्रों से साथ आने को कहेंगे ताक़ि यूक्रेन को अधिक से अधिक रक्षात्मक मदद पहुंचाई जा सके. 

इंग्लैंड करेगा यूक्रेन के रक्षाबल को बढ़ाने में मदद 
रूस(Russia) के ख़िलाफ़ अपनाए हुए सख़्त रवैये को बरक़रार रखते हुए प्रधानमंत्री जॉनसन(Boris Johnson) ने कहा कि हम किसी भी क़ीमत पर यह नहीं बर्दाश्त कर सकते कि रूस यूक्रेन के शहरों को धूल में मिला रहा है. उन्होंने कहा कि वे अपने साथी देशों के साथ मिलकर यूक्रेन के रक्षाबल को बढ़ाने में मदद करेंगे. इस मदद में दूर तक मार करने वाले हथियार और ख़ुफ़िया तरीक़े से काम करने वाली तकनीक भी शामिल होगी. उन्होंने आगे कहा कि यूनाइटेड किंगडम(United Kingdom) अपने मित्र देशों के साथ यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक मदद देगा ताक़ि वे इस लड़ाई की दिशा बदल सकें. 

देश में भी बढ़ने लगे Covid के मामले, चीन और ब्रिटेन के बाद क्या भारत में भी आ रही कोरोना की चौथी लहर?

 

ताक़ि जलती रहे यूक्रेन की आज़ादी की मशाल 
जॉनसन(Boris Johnson) ने यह भी कहा कि यूक्रेन की आज़ादी(Ukraine Freedom) की मशाल को जलाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच कोई विकल्प नहीं है, अन्यथा यह यूरोप और दुनिया के नक़्शे से मिट जाएगा. गौरतलब है कि इंग्लैंड अब तक कीव को 4000 एंटी टैंक हथियार और नेक्स्ट जेनेरशन लाइट एंटी टैंक वेपन्स सिस्टम (NLAWs) जिसे जेवलिन मिसाइल भी कहते हैं, पहुंचा चुका है. इससे पहले यह देश यूक्रेन को 400 मिलियन पाउंड की मानवीय आधार पर आर्थिक मदद दे चुका है. 

Url Title
Britain says it will send 6000 worth 33 million dollar missiles to Ukraine
Short Title
Ukraine को 33 मिलियन डॉलर की क़ीमत के 6000 मिसाइल देगा United Kingdom 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Britain Prime minister Boris Johnson Put Fine on Breaking Lockdown rules
Caption

बोरिस जॉनसन

Date updated
Date published