डीएनए हिंदीः ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनपर महामारी (Pandemic) के दौरान गैर कानूनी जमावड़े में शामिल होने के आरोप हैं जिसकी संसदीय जांच को सांसदों ने मंजूरी दे दी है. इस जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि वह महामारी के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर किसी जमावड़े में शामिल हुए थे या नहीं. फिलहाल पीएम बोरिस जॉनसन दौरे पर भारत (India) आए हुए हैं.
सर्वसम्मति से कहा जांच के लिए हां
जांच होगी या नहीं, इसके लिए हाउस ऑफ कॉमन्स में मतदान नहीं हुए लेकिन सभी ने सर्वसम्मति से जांच के लिए हां कह दिया है. यह समिति जांच करके सच सामने लाने का प्रयास करेगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः Dubai में भारतीय दंपति की हत्या करनेवाले पाकिस्तानी नागरिक को फांसी की सजा
जानें क्या है मामला
पिछले सप्ताह बोरिस जॉनसन पर जून 2020 में 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी में भाग लेने के लिए 50 पाउंड ($ 66) का जुर्माना लगाया गया था लेकिन उन्होंने विपक्ष द्वारा मांगी गई मांग को भी खारिज कर दिया था. विपक्ष की मांग थी कि वह नियमों के उल्लंघन के लिए माफी मांगें. अब जांच का फैसला हो गया है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मुश्किलें बढ़ती है या नहीं.
ये भी पढ़ेंः Queen Elizabeth II के सम्मान में बनाई गई ट्रिब्यूट कलेक्शन बार्बी डॉल, जानिए क्या है कीमत
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments