डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को धमाके से दहल गया. यहां हुए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गा है, जहां कुछ हालत गंभीर बनी हुई है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट प्रांत के जैकोबाबाद इलाके में एक पुलिस थाने के पास हुआ. उन्होंने कहा, ‘आठ अन्य घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.’
ये भी पढ़ें- Law On Abortion: अमेरिका में अब गर्भपात अवैध, जानिए भारत में महिलाओं के लिए क्या है कानून और अधिकार
हमलावरों ने फेंके हथगोला
पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार दोपहर बाद अज्ञात हमलावरों ने इलाके में एक हथगोला फेंका. यह भी बताया गया है कि पुलिस ने विस्फोट के बाद एक वांछित आतंकवादी मुहम्मद उस्मान तलानी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Comet Leonard: खत्म हो रहा है सबसे चमकीला धूमकेतु, धरती के करीब से गुजरा था लियोनार्ड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धमाके से दहला पाकिस्तान का बलूचिस्तान, पुलिसकर्मी समेत 2 की मौत, 8 लोग घायल