डीएनए हिंदी: Nigeria News- नाइजीरिया में एक बड़ा हादसा हो गया है. एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद जश्न मनाते हुए वापस लौट रहे करीब 300 मेहमानों से भरी नाव निजेर नदी में डूब गई, जिससे 103 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग अब भी लापता हैं. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. बचाव अभियान चलाया जा रहा है और लापता लोगों को नदी के गहरे पानी में तलाश किया जा रहा है, लेकिन कई घंटे बाद भी सफलता नहीं मिली है. इससे मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ने की संभावना लग रही है.
ओवरलोड होने के कारण डूबी नाव
हादसा उत्तरी नाइजीरिया के क्वारा राज्य के पाटेगी जिले में सोमवार रात को हुआ. यहां शादी में आए मेहमान नदी के जरिये निजेर राज्य की तरफ लौट रहे थे. एक नाव में 300 से ज्यादा लोग चढ़ गए. इससे नाव ओवरलोड हो गई. इस दौरान कुछ मेहमान जश्न भी मनाने लगे, जिससे नाव का बैलेंस बिगड़ गया. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, बैलेंस बिगड़ने के दौरान नाव नदी में पानी के अंदर मौजूद लकड़ी के बड़े लट्ठे से टकराई और दो टुकड़ों में टूटकर डूब गई.
100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया
नाइजीरिया पुलिस के स्पॉक्सपर्सन ओकासानमी अजेयी के मुताबिक, स्टेट कैपिटल से करीब 160 किलोमीटर दूर हुए हादसे में पुलिस टीमों के साथ ही स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में जुटे हैं. रेस्क्यू टीमों ने 100 से ज्यादा लोगों को बचा लिया है, लेकिन दर्जनों लोग अब भी लापता हैं.
मजबूरी में जा रहे थे नाव से वापस
एक स्थानीय मुखिया अब्दुल गाना लुकपाडा के मुताबिक, मरने वालों में से ज्यादातर कई स्थानीय गांवों के रिश्तेदार थे. ये सभी एकसाथ शादी में शामिल हुए थे और देर रात तक पार्टी की थी. नाव में सवार अधिकतर लोग मोटरसाइकिल से आए थे, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण सड़क पर पानी भर जाने के चलते उन्हें स्थानीय स्तर पर बनाई गई नाव से लौटना पड़ रहा था. लुकपाडा के मुताबिक, नाव ओवरलोड हो गई थी और इसमें लगभग 300 लोग थे. इसी कारण नाव लकड़ी के बड़े लट्ठे से कराई और दो टुकड़ों में टूटकर डूब गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Nigeria Boat Accident में बहुत सारे लोगों को बचाया भी गया है.
नाव पर शादी का जश्न मना रहे थे 300 मेहमान, नदी में डूबने से 103 की मौत और दर्जनों लापता