डीएनए हिंदी: रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से वहां फंसे भारतीय नागरिकों को देश वापस लाए जाने का अभियान भी जारी है. इसी के तहत एक राहत की खबर आई है. सिद्धांत सिब्बल की रिपोर्ट
भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से बाहर निकलने की कोशिशों में लगे छात्रों को बिना किसी वीजा के पोलैंड में प्रवेश मिलेगा. किसी भी भारतीय नागरिक या छात्र को पोलैंड की सीमा में प्रवेश करने के लिए अब वीजा की जरूरत नहीं होगी.
इस बारे में एक ट्विट में पोलिश राजदूत एडम ने लिखा,'पोलैंड बिना वीजा के भारतीय छात्रों को अपने देश में दाखिल होने की अनुमति दे रहा है.' बता दें कि
काफी संख्या में भारतीय नागरिक पौलेंड-यूक्रेन बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. Wion के साथ एक खास बातचीत में एडम ने कहा, 'मैं सुनिश्चित करता हूं कि पोलिश प्रशासन भारतीय नागरिकों के साथ पूरी तरह सहयोग करेगा.' अच्छी बात यह भी है कि यूक्रेन की सीमा रेखा से लगे देश जैसे पोलैंड, स्लोवाकिया, हंगरी और रोमानिया भी भारतीय छात्रों को देश वापस पहुंचाने में पूरी मदद उपलब्ध करा रहे हैं.
लगभग 18 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हैं. इनमें से ज्यादातर मेडिकल छात्र हैं. इन छात्रों को देश वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है. विदेश मंत्रालय ने इसके लिए अपनी टीम रोमानिया, पोलैंड और हंगरी के बॉर्डर पर भेजी हैं.
ये भी पढ़ें- ये हैं बीते 32 वर्षों में भारत के सबसे बड़े बचाव अभियान, इनका हो चुका Guiness book of World Record में दर्ज नाम
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Russia-Ukraine War: पोलैंड सरकार का बड़ा ऐलान, बिना वीजा के मिलेगी भारतीय छात्रों को एंट्री