डीएनए हिंदी: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने और बड़े पैमाने पर टीकाकरण करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के प्रयास सराहनीय हैं.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के साथ सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच दवाओं और चिकित्सा उपकरणों का आदान-प्रदान बेहतर पड़ोस कूटनीति की एक मिसाल है.
पढ़ें- रूसी विदेश मंत्री ने भारत और जयशंकर की तारीफों के बांधे पुल, जानें क्या कहा
गुजरात के जामनगर में वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र (जीसीटीएम) के शिलान्यास समारोह के लिए एक वीडियो संदेश में हसीना ने कहा, ''पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे दो पड़ोसी एक-दूसरे का सहयोग करते हैं और संकट के समय में साथ मिलकर काम करते हैं.''
पढ़ें- India का समर्थक एक शक्तिशाली देश रूस की मेरी यात्रा के कारण नाराज: Imran Khan
डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री हसीना ने अपने बयान में कहा, ''कोविड -19 महामारी के दौरान बांग्लादेश-भारत सहयोग बेहतर पड़ोस कूटनीति की एक मिसाल है.''
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments