बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में गुरुवार देर रात एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लगी, जिसमें कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई है. इतने ही लोग आग लगने की वजह से बुरी तरह से झुलस गए हैं.
घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज और बर्न हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने कहा है कि कम से कम 43 लोग झुलसे हैं. मृतकों के आंकड़े और बढ़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- LPG Gas Price: मार्च के पहले ही दिन महंगा हो गया LPG सिलिंडर, चुनाव से पहले लगा झटका
फायर बिग्रेड के अधिकारी मोहम्मद शिहाब ने कहा है कि आग ढाका के बेली रोड के एक लोकप्रिय बिरयानी रेस्त्रां में आग लग गई. आग गुरुवार रात करीब 9:50 बजे लगी है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई. कई लोग आग लगने की वजह से बुरी तरह से झुलस गए.
यह भी पढ़ें- हलद्वानी हिंसा: Abdul Malik का खुलासा, 'कई अन्य जगहों पर भी बने हैं अवैध मदरसे'
लगातार 2 घंटे तक दमकलकर्मी जूझते रहे तब जाकर आग पर काबू पाया गया. फायर बिग्रेड ने कहा है कि कम से कम 75 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. बेली रोड की इस इमारत में रेस्तरां के साथ-साथ कई कपड़े और मोबाइल फोन की दुकानें हैं.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Bangladesh Fire: ढाका की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 44 की मौत, जान बचाने के लिए कूदे लोग