डीएनए हिंदी : बाली को पूर्वोत्तर देशों का सिरमौर कहा जाता है और दुनिया भर के प्रेमी जोड़ों का स्वर्ग भी. हनीमूनर्स के स्वर्ग के रूप में विख्यात इंडोनेशिया का यह सुन्दर द्वीप कोविड के आगमन के दिनों से अब तक बंद था. इंडोनेशिया ने ऐलान किया है कि आगामी 4 फरवरी से बाली(Bali) को पर्यटकों के लिए खोल दिया है. इस वक्त केवल कम माना जा रहा है कि बाली ने ऐसा अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए किया है.
विदेश से होने वाली आवाजाही पर भी लगा प्रतिबन्ध हटा
इंडोनेशिया ने विदेश से होने वाली आवाजाही पर भी लगा प्रतिबन्ध हटा लिया है. प्रतिबन्ध हटने के बाद बाली(Bali) खोलने का निर्णय लिया गया. पूरी तरह से वैक्सीनेटेड टूरिस्ट (Vaccinated Tourist) के लिए क्वारंटाइन की अवधि को सात दिनों से घटाकर पांच दिनों का कर दिया था. इंडोनेशिया सरकार के कैबिनेट मंत्री Luhut Panjaitan ने कहा कि वे टूरिस्ट जिन्हें वैक्सीन का केवल एक शॉट लगा है, उन्हें सात दिनों का क्वारंटाइन पूरा करना होगा.
सिंगापोर एयरलाइन 16 फरवरी से यातायात शुरू करेगी
सिंगापोर एयरलाइन (Singapore Airlines) द्वारा आगामी 16 फरवरी से यातायात शुरू की जाएगी. एयरलाइन ने अपने ग्राहकों को भेजे हुए ईमेल में यह दर्ज किया है. ज्ञात हो कि सिंगापोर और इंडोनेशिया के क्वारंटाइन फ्री यातायात की शुरुआत हो चुकी है. कुछ इंडोनेशियाई द्वीपों तक भी बिना क्वारंटाइन जाया जा सकता है.
सुन्दर मंदिरों और बीच वाला द्वीप है बाली
बाली (Bali) के समंदर और समंदर के किनारों को रोमांस के लिए पर्फेक्ट लोकेशन के तौर पर जाना जाता है. बाली केवल इतना ही नहीं है. हरियाली, पहाड़, खूबसूरत झरने, धान के मनहर खेत, दिल चुरा लेने वाले बगीचे, छिपे कैनियन , ये सब मिलकर बाली की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.एक आंकड़े के अनुसार 2019 में करीब 63 लाख विदेशी पर्यटक बाली घूमने गए थे. यहां आने वाले लोगों में सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया के होते हैं. चीनी दूसरे पर आते हैं. पिछले कुछ सालों में भारतीयों में भी बाली (Bali) का क्रेज़ बढ़ा है. यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य प्रेमी टूरिस्ट के लिए ख़ास मायने रखती है.
- Log in to post comments