डीएनए हिंदी: कनाडा Canada से एक बेहद शॉकिंग मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर ने अपनी प्रेग्नेंट पेशेंट को लेकर अजीबोगरीब स्थिति का खुलासा किया है. डॉक्टर ने बताया कि उनकी पेशेंट Pregnant Patient के लिवर में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी Ectopic pregnancy पाई गई है.
दरअसल हाल ही में कनाडियन पेडिअट्रिशन डॉ माइकल ने अपने टिकटोक अकाउंट पर एक वीडियो जारी की है. वीडियो में डॉ बताती हैं कि उन्होंने अपने आज तक के करियर में कई तरह के केसेस देखे लेकिन इस तरह का केस पहली बार उनके सामने आया है.
प्रेग्नेंसी को लेकर कंफर्म होना चाहती थी महिला
डॉक्टर के अनुसार, करीब 33 साल की एक महिला मेरे पास अपने इलाज के लिए आई थी. महिला का कहना था कि पिछले डेढ़ महीने से उसके पीरियड्स नहीं आए हैं. वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कंफर्म होना चाहती थी.
ये भी पढ़ें- बार्बी डॉल की हमशक्ल बुर्के वाली गुड़िया के बारे में सुना है?
रिपोर्ट ने किया शॉकिंग खुलासा
दूसरी तरफ डॉक्टर्स को भी पूरा यकीन था कि महिला प्रेग्नेंट है लेकिन कन्फर्म करने के लिए अल्ट्रासाउंड करना जरूरी था. महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया. वहीं जब इसकी रिपोर्ट आई तो हर कोई दंग रह गया.
लिवर में पाई गई एक्टोपिक प्रेग्नेंसी
डॉ. माइकल ने आगे बताया, महिला प्रेग्ननेंट तो थी लेकिन बच्चा उसकी बच्चेदानी में नहीं था. उनका कहना है कि संबंध बनाने के बाद स्पर्म किसी तरह से महिला के लिवर में चला गया था. इसके बाद भ्रूण महिला के लिवर में ही पलने लगा. डॉक्टर्स ने बताया कि महिला के लिवर में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी पाई गई है.
ये भी पढ़ें- इस शख्स ने दुनिया की सबसे छोटी कार से नाप लिया ब्रिटेन, हल्की इतनी कि एक हाथ से उठा लो
क्या होती है एक्टोपिक प्रेग्नेंसी
एक्टोपिक प्रेग्नेंसी में फर्टिलाइज एग Fertilized Egg बेहद कमजोर होता है जिसके चलते वो बच्चेदानी तक नहीं पहुंच पाता है और उसके आसपास के अंगों जैसे कि फैलोपियन ट्यूब (Fallopian tube), एब्डोमिनल कैविटी (Abdominal Cavity) या सर्विक्स (Cervix) के साथ चिपकर बड़ा होने लगता है. यानी प्रेग्नेंसी ढंग से नहीं हो पाती है. इस केस में अलग बात ये रही कि ऐसा अक्सर पेट में देखा जाता है लेकिन यहां पहली बार ये लिवर के अंदर देखा गया.
मामला सामने आने के बाद डॉक्टर्स ने बिना देरी किए महिला की सर्जरी की. इस दौरान महिला की जान तो बच गई लेकिन भ्रूण पहले से लिवर के अंदर मर चुका था. ऐसे में डॉक्टर्स ने लिवर से मरे हुए भ्रूण को बाहर निकाला.
- Log in to post comments