डीएनए हिंदी: लंदन में एक मामूली से दिखने वाले सिक्के (Coin) की कीमत 2 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है. खास बात यह है कि सिक्‍का किसी एक शख्‍स को नहीं मिलेगा  बल्कि कई अलग-अलग लोग इसे खरीद सकेंगे. दरअसल इस सिक्‍के के ऊपर ब्रिटेन के राजा रहे Edward VIII की तस्‍वीर है. Edward महज 11 महीनों के लिए राजगद्दी पर बैठ पाए थे इसलिए यह सिक्का बेशकीमती बन गया है.

'डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार, इस सिक्‍के की कीमत 2 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा आंकी गई है. इस तांबे के सिक्‍के के 4 हजार शेयर निर्धारित किए गए हैं जिसकी कीमत 5 हजार रुपये के करीब होगी. हालांकि इसे सीमित संख्या में ही खरीदा जा सकेगा. यानी एक व्यक्ति इसका केवल 10 फीसदी (लगभग 400 शेयर) ही खरीद पाएगा.

क्या है सिक्के की कहानी?
रिपोर्ट के अनुसार, यह सिक्‍का साल 1937 में लोगों के बीच आने वाला था लेकिन तब Edward VIII ने अमेरिका की रहने वाली एक विधवा महिला वालिस सिम्‍पसन (Wallis Simpson) से शादी कर ली थी. इस कारण Edward VIII ने 1936 में सिंहासन त्‍याग दिया़ था. यही वजह रही कि 1937 में आने वाला यह सिक्‍का नहीं आ पाया. इसके बाद साल 1978 में इस तांबे के 50 'पैटर्न' सिक्‍कों में से एक करीब 25 लाख को बेचा गया. साल 2019 में इसकी कीमत बढ़कर 1 करोड़ 34 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Galwan के कायर कमांडर को China ने बनाया Winter Olympics का हीरो, अमेरिका ने फटकारा, कहा- भारत के साथ खड़े हैं

अब Showpiece.com ने इसका इंश्‍योरेंस करवाया है जिसके बाद सिक्‍के की हिस्‍सेदारी 8 मार्च से बिकेगी.  Showpiece.com के सह संस्‍थापक डान कार्टर (Dan Carter) ने बताया कि इस सिक्‍के के साथ एक इतिहास जुड़ा हुआ है जो लोगों को आकर्षित करेगा. 

उन्‍होंने कहा, इस सिक्‍के को लेकर कई लोग अपनी रुचि दिखा रहे हैं. हालांकि लोगों को इसका आंशिक स्‍वामित्‍व ही मिलेगा. आने वाले दिनों में इस सिक्‍के की कीमत बढ़ भी सकती है और कम भी हो सकती है. 

गौरतलब है कि Edward VIII से जुड़े कई सामान बहुत बड़ी कीमत में बिके हैं. जनवरी 2020 में Edward VIII की तस्‍वीर वाला सोने का हिस्सा 10 करोड़ रुपये में बिका था.

Url Title
Antique coin of 2 crores will be cut and distributed among thousands of people know what is its story
Short Title
हजारों लोगों में काटकर बांटा जाएगा 2 करोड़ का Antique coin
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हजारों लोगों में काटकर बांटा जाएगा 2 करोड़ का Antique coin, जानें क्या है इसकी कहानी
Date updated
Date published
Home Title

हजारों लोगों में काटकर बांटा जाएगा 2 करोड़ का Antique coin, जानें क्या है इसकी कहानी