डीएनए हिंदी: अमेरिका के एक राज्य कानेक्टीकट ने 29 अप्रैल की तारीख को 'सिख आजादी दिवस' (दूसरे शब्दों में खालिस्तान घोषणा दिवस) के रूप में मान्यता दी है. इस फैसले पर भारतीय समुदाय ने कड़ा विरोध दर्ज (Sikh Protest in US) कराया है. अमेरिका में बसे भारतीयों ने कहा है कि कानेक्टीकट राज्य भारत के मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है और उसे इस मामले की बुनियादी जानकारी नहीं है.

खालिस्तानी समर्थक संगठन 'वर्ल्ड सिख पार्लियामेंट' को बधाई देते हुए कानेक्टीकट राज्य की असेंबली ने कथित सिख आजादी की 36वीं वर्षगांठ को मान्यता दी. इस पर ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपल्स ऑफ इंडियन ओरिजन (जीओपीआईओ) के चेयरमैन थॉमस अब्राहम ने कहा कि यह शुरुआत उन चंद शरारती लोगों ने की है, जिन्हें कानेक्टीकट राज्य के हित में कोई रुचि नहीं है. ये लोग अपना हित साध रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Jodhpur Violence: राजस्थान के जोधपुर में लाउडस्पीकर पर हुआ बवाल, बंद किया गया इंटरनेट

अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के लोगों ने इस कदम पर सख्त ऐतराज जताया और विरोध प्रदर्शन भी किए. खालसा टुडे के मुख्य संपादक सुक्खी चहल ने कहा कि कानेक्टीकट राज्य अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर भारत के मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है. वह जिस चीज के बारे में बात कर रहा है, उसकी सच्चाई उसे बिल्कुल नहीं पता है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
americal state connecticut gives recognition to alleged sikh independence day
Short Title
अमेरिकी राज्य ने 'सिख आजादी दिवस' को दी मान्यता, भारतीयों ने जताया कड़ा ऐतराज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Sikh Protest in US: अमेरिकी राज्य ने 'सिख आजादी दिवस' को दी मान्यता, भारतीयों ने जताया कड़ा ऐतराज