डीएनए हिंदी: अमेरिका में एक शख्स ने ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया जिसे सुनकर रूह कांप जाए. शख्स ने पहले एक महिला की हत्या की और फिर उसके दिल को निकाल लिया. दिल को निकाले के बाद आरोपी ने उसे पकाया और घरवालों को खिलाने की कोशिश की. जब उन्होंने खाने से इनकार कर दिया तो उन्हें भी जान से मार डाला. मरने वालों में एक चार साल की बच्ची भी शामिल थी. इस जघन्य अपराध के लिए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
द इंडिपेंडेंट के अनुसार, ओक्लाहोमा राज्य में रहने वाले 44 साल के लॉरेंस पॉल एंडरसन ने जेल से रिहा होने के बाद 2021 में इस जघन्न हत्याओं को अंजाम दिया. एंडरसन ने एंड्रिया ब्लेंकशिप नाम की महिला की पहले हत्या की. फिर उसके शरीर के टुकड़े कर दिल को निकाल लिया. मृत महिला के दिल को वह अपनी चाचा और चाची के पास लेकर गया. उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह किसी महिला का दिल निकालकर लेकर आया है.
ये भी पढ़ें- बैंड न बाजा, घोड़ी न गाड़ी, 28 किमी पैदल चलकर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
इसके बाद एंडरसन ने उस दिल को आलू के साथ पकाया और फिर चाचा, चाची और एक चार साल के बच्चो को परोसा. चाचा-चाची को इस बात का पता चला तो उन्होंने खाने से मना कर दिया. इससे नाराज एंडरसन ने अपने चाचा-चाची और कजन की चाकू मारकर हत्या कर दी.
5 बार आजीवन कारावास की सजा
इस जघन्य हत्याकांड से पहले एंडरसन 3 साल तक से जेल में था. उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन राज्य सरकार की सजा माफी की मुहिम के तहत एंडरसन भी रिहा हो गया था. बाद में जांच में पाया गया कि एंडरसन को गलती से रिहा कर दिया गया. अब इन हत्याकांड के लिए एंडरसन को पांच आजीवन कारावास की सजा मिली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिला की हत्या कर दिल निकाला, फिर उसे पकाकर परिवार को खिलाया, बाद में दरिंदे ने उन्हें भी मार डाला