डीएनए हिंदी: अफ्रीका के अमेजन के जंगलों (Amazon Forest) में कुछ ऐसा मिला है, जिससे वैज्ञानिकों की आंखें चमक गई हैं. एक रिसर्च के दौरान यहां सैकड़ों साल पुराने पिरामिड और मध्य युग की बड़ी-बड़ी बस्तियां पाई गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन पिरामिडों की ऊंचाई लगभग आठ मंजिला है. कहा जा रहा है कि इन्हीं जंगलों में सोने का वह शहर भी है जिसे खोजने कई लोग गए और वापस नहीं लौटे.
अमेजन के जंगल इतने घने हैं कि वहां कुछ भी खोज पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऐसा भी संभव हो सका है. जंगलों की लेजर मैपिंग से कुछ ऐसे नतीजे सामने आए हैं जो चौंकाने वाले हैं. हेलिकॉप्टर पर लेज़र मैंपिंग वाली डिवाइस लगाकर जब जंगलों को स्कैन किया गया तो 3D इमेज मिली.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में एक ही दिन में पेट्रोल-डीजल 30 रुपये हुआ महंगा, क्या ध्वस्त होने जा रही है अर्थव्यवस्था?
22 मीटर ऊंचे पिरामिड हैं मौजूद
इन तस्वीरों में पेड़ नहीं दिखाए गए. इससे जमीन की सही आकृति का अनुमान लग सका. इस स्कैनिंग ने पता चला है कि इन जंगलों में पहले एक विकसित सभ्यता थी. रिसर्च में सामने आया है कि इन जंगलों में लगभग 1,500 साल पुराने और 22 मीटर ऊंचे पिरामिड मौजूद हैं. इन पिरामिडों में क्या है इसका अभी नहीं पता चल सका है.
यह भी पढ़ें- रेगिस्तान में भी नहीं होगी पानी की कमी! नई तकनीक हवा में मौजूद पानी से बुझाएगी प्यास
वैज्ञानिकों का कहना है कि इन पिरामिडों के आस-पास सड़कों का विकसित नेटवर्क रहा होगा. अभी तक यह समझा जाता था कि यहां के लोग छोटे-छोटे कबीलों में रहते थे और खेती-बाड़ी ही करते थे. हालांकि, नई खोज से यह समझ आ रहा है कि ये कोई बहुत बड़ा शहर रहा होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amazon के जंगलों में मिल गया 'सोने का खोया हुआ शहर'? 1,500 साल पुराने पिरामिडों में छिपा है राज