डीएनए हिंदी : ओमिक्रोन के बाद फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. कई देशों में लहर का तेज़ असर है. ब्रिटेन(Britain) भी इस अछूता नहीं है. यहां कोविड केस के मामले तेज़ी से बढ़ने लगे हैं. देश में एक दिन में तक़रीबन एक लाख नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी तेज़ी से बढ़े हैं.
यूनाइटेड किंगडम में कोविड डेथ रेट 25% तक बढ़ी
इंगलैंड(England) के अख़बार 'द मिरर' की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पूरे यूनाइटेड किंगडम(United Kingdom) में कोविड के 94,524 नए मामले सामने आए हैं. इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 22 प्रतिशत तक बढ़ गई है. बीते मंगलवार को देश भर में कुल 250 कोरोना संक्रमित पेशेंट ने अपनी जान गंवाई है.
इस वजह से अपने ही बच्चे की जान ले लेती है मां! जानिए Postpartum Depression के बारे में...
हट गई थी देश में पाबंदियां
गौरतलब है कि ओमिक्रोन लहर के ख़त्म होने के बाद इंग्लैंड(England) में कोविड से जुड़ी हुई पाबंदियों को ख़त्म कर दिया गया था. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी से इसे हटा दिया था. उसके बाद से लगातार देश में कोविड की संख्या में बढ़त दिख रही है. हालांकि बीते हफ़्ते यह औसत घटकर 39,000 हुआ था जो इस हफ़्ते लगभग 60% बढ़कर 61,900 हो गया है.
कोविड के इस नए वेरिएंट(New Covid Variant) के बारे वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मूल कोविड वायरस स्ट्रेन से छः गुना अधिक तेज़ी से संक्रमित कर सकती है. यही वजह है कि लोग अधिक तेज़ी से इसके शिकार हो रहे हैं.
- Log in to post comments