डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) अब पूर्व सैनिकों की हत्या कर रहा है. तालिबान की क्रूरता खिलाफ के खिलाफ अब महिलाएं सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं. विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का आरोप है कि तालिबान उन्हीं पूर्व सैनिकों की हत्या कर रहे हैं जिन्होंने अमेरिकी सेना (American Army) के साथ काम किया था.
अफगानी महिलाओं ने काबुल (Kabul) में एक मस्जिद के पास विरोध प्रदर्शन किया था जिन्हें आगे बढ़ने से तालिबानी सुरक्षाबलों ने रोक दिया. करीब 30 की संख्या में महिलाएं मंगलवार को विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाएं 'जस्टिस-जस्टिस' का नारा भी लगा रही थीं. महिलाएं कुछ सौ मीटर तक विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.
महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों को भी तालिबानियों ने रोक दिया. तालिबानियों ने फोटोग्रॉफर्स के कैमरे भी जब्त कर लिए थे. फोटो और वीडियो डिलीट करने के बाद कैमरे उन्होंने वापस कर दिए. सोशल मीडिया पर भी तालिबान के दमन पर उग्र प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. युवाओं की हत्या की जा रही है. जो लोग अमेरिकी समर्थित सरकार के दौरान सेना में थे उनकी टार्गेटेड किलिंग हो रही है.
फिर दहला Pakistan, क्वेटा में बम ब्लास्ट, 4 की मौत 15 घायल
अफगानिस्तान में विरोध प्रदर्शन पर लगा बैन!
अगस्त (August) में कट्टरपंथी तालिबान सत्ता की वापसी के बाद से ही विरोध प्रदर्शनों पर बैन लगा दिया है. देश में इस्लामी कानून लागू होने के बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़े एक्शन लिए जा रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन तब हुआ है जब एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि 100 से ज्यादा एक्सट्रा ज्युडिशियल किलिंग हुई है.
यह भी पढ़ें-
Russia Covid-19 Death: डरावने आंकड़े, कोरोना से नवंबर में 71,000 से ज्यादा लोगों की मौत
Year Ender 2021: Capitol Hill में हंगामा, Tokyo Olympics, कभी हैरान, तो कभी गर्व से भर गई दुनिया
- Log in to post comments