डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से एक तरफ दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं तो दूसरी तरफ दिल पिघला देने वाली ऐसी कहानियां भी जो इंसानियत के जज्बे को सलाम करना सिखाती हैं.ऐसी ही एक तस्वीर यूक्रेन की पूर्व फर्स्ट लेडी केट्रेना विक्टर युशचेंको (Kateryna Yushchenko) ने शेयर की है. इस तस्वीर में एक 80 साल का बुजुर्ग व्यक्ति आर्मी में भर्ती होने के लिए लाइन में खड़ा नजर आ रहा है.

गुरुवार रात केट्रेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह तस्वीर पोस्ट की. इसमें उन्होंने लिखा, ' यह 80 साल का व्यक्ति आर्मी में भर्ती होने के लिए लाइन में खड़ा है. उसके साथ एक छोटा सा बैग है. इस बैग में दो पैंट, 2 टीशर्ट, एक टूथब्रथ और कुछ सैंडविच रखे हैं. उनका कहना है कि वह अपने पोते-पोतियों के लिए यह कर रहे हैं.'

यह सामने नहीं आया है कि यह तस्वीर कहां और कब ली गई है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट को दो लाख से ज्यादा लाइक और कमेंट् मिल चुके हैं. लोग इस बहादुर व्यक्ति के देश के लिए जज्बे को सराहा रहे हैं. यूक्रेन में नागरिक आत्मरक्षा औऱ देश की सुरक्षा के लिए अपने हाथ में हथियार उठाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. 

ukraine

Russia-Ukraine Crisis: युद्ध के बीच एक प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, तुरंत बाद देश को बचाने के लिए हो गए रवाना

बता दें कि अमेरिका में  पली-बढ़ी केट्रेना ने विक्टर युशचेंको से शादी की थी और उसके बाद वह यूक्रेन में ही बस गईं. विक्टर साल 2005-2010 के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति रहे थे.साल 2004 में उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी. बताया जाता रहा है कि यह कोशिश भी रूस की तरफ से ही हुई थी.

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine war: यूक्रेन को भारी पड़ी NATO की दोस्ती, हमले के वक़्त ही दग़ा दे गए पश्चिमी देश!


हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
this-80-yr-old-man-lined-up-to-join-the-ukrainian-army-his-pic-is-going-viral
Short Title
Ukraine: सेना में भर्ती होने के लिए आगे आया 80 साल का बूढ़ा व्यक्ति
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
80 year old man from ukraine
Caption

80 year old man from ukraine

Date updated
Date published
Home Title

Ukraine: सेना में भर्ती होने के लिए आगे आया 80 साल का बूढ़ा व्यक्ति, इंटरनेट पर यह है सबसे मार्मिक तस्वीर