डीएनए हिंदी: अल्जीरिया (Algeria) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 73 साल की महिला के पेट में अचानक भयंकर दर्द महसूस हुआ. दर्द से बिलखते हुए वह डॉक्टर के पास पहुंचीं. इधर जब डॉक्टर ने पेट दर्द की वजह जानने की कोशिश की तो दंग रह गए. बुजुर्ग महिला के पेट में कई सालों से सात महीने का भ्रूण मौजूद था. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि महिला को अपनी आधी उम्र तक ये पता ही नहीं चला कि उसके पेट में एक बच्चा पल रहा है. 

पहले भी हुई है पेट दर्द की शिकायत
The Sun की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को इससे पहले भी कई बार पेट दर्द की शिकायत हुई थी हालांकि इस दौरान डॉक्टर्स को दर्द के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया था. 

35 साल से मौजूद था 7 महीने का भ्रूण
वहीं इस बार महिला के पेट में दर्द ज्यादा बढ़ गया तो डॉक्टर ने जांच की और पाया कि महिला के पेट में करीब 35 साल से सात महीने का भ्रूण मौजूद था. डॉक्टर्स ने बताया कि इतने सालों में भ्रूण एक पत्थर की तरह बन चुका था.

'बेबी स्टोन' दिया गया नाम
डॉक्टर्स ने इसे 'बेबी स्टोन' का नाम दिया है. इसका वजन 4.5 पाउंड यानी 2 किलो तक था. डॉक्टरों ने इसे लिथोपेडियन (Lithopedion) बतलाया. 

उन्होंने बताया कि ऐसा तब होता है, जब प्रेग्नेंसी गर्भाशय के बजाय पेट में बनती है. बच्चे में निरंतर खून की कमी के कारण भ्रूण विकसित नहीं हो पाता जिसकी वजह से भ्रूण को बाहर निकालने का कोई तरीका नहीं होता. धीरे-धीरे भ्रूण स्टोन में बदलने लगता है.


 

Url Title
7 month old fetus was present in the woman stomach for 35 years it was revealed if abdominal pain increased
Short Title
महिला के पेट में 35 साल से मौजूद था 7 महीने का भ्रूण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महिला के पेट में 35 सालों से मौजूद था 7 महीने का भ्रूण, पेट दर्द बढा तो हुआ खुलासा
Date updated
Date published