डीएनए हिंदी: सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर रविवार को अचानक 2 शेर दिखने लगे. शेरों को यूं पिंजरे से बाहर देखकर लोग बेहद घबरा गए. एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पिंजरे से बाहर निकले शेरों को बेहोश करने के लिए ट्रैंकुलाइजर दागनी पड़ी. इस घटना की वजह से कोई भी उड़ान प्रभावित नहीं हुई और न ही शरों ने जान-माल का कोई नुकसान पहुंचाया.

पिंजरे से बाहर निकल गए थे शेर
सिंगापुर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 शेरों को विदेश से लाया गया था. सभी शेर पिंजरे में थे. 2 शेर इन्ही पिंजरे में से बाहर निकल गए और पिंजरे में ही वापस लौट गए. हालांकि, शेरों ने किसी को हताहत नहीं किया और कुछ ही देर में इन पर काबू पा लिया गया. 

सिंगापुर एयरलाइंस कर रहा है मामले की जांच
शेरों को सुरक्षित लाने की की जिम्मेदारी सिंगापुर एयरलाइंस की थी. एयरपोर्ट पर इनमें से 2 शेर पिंजरे से बाहर निकल गए.  शेर अपने जाल से नहीं निकल पाए थे और उनकी देखभाल करने वाली टीम ने गोली चलाकर उन्हें बेहोश कर दिया. 

मामले की चल रही है जांच
सिंगापुर एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है. चूक किस स्तर पर हुई और कैसे शेर बाहर निकल गए, इसकी डिटेल में जांच हो रही है.

Url Title
2 Lions Escape Freight Container At Singapore Airport
Short Title
Singapore Airport: पिंजरे से बाहर निकल गए 2 शेर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image for representation
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published