साल 2021 कई मायनों में अहम है. कोरोना महामारी के बीच इस साल टोक्यो ओलिंपिक का सफल आयोजन हुआ. साथ ही, वॉशिंगटन के कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थकों के हंगामे ने दुनिया को शर्मसार किया. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने वैश्विक चिंता कुछ और बढ़ा दी. देखें, ऐसी ही चुनिंदा घटनाएं जिन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया.
Slide Photos
Image
Caption
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी हार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. इसके बाद ट्रंप समर्थकों ने 6 जनवरी 2021 को वॉशिंगटन के कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोल दिया. उन्होंने बिल्डिंग में जमकर तोड़-फोड़ की और हंगामा मचाया. यह घटना पूरी दुनिया के लिए शर्मसार करने वाली थी.
Image
Caption
2021 का साल दुनिया भर के लिए कोविड महामारी की वजह से बहुत मुश्किलों भरा रहा. इस साल भी पाबंदियां दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लागू रही. यात्राओं पर प्रतिबंध और सोशल डिस्टेसिंग ने दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया.
Image
Caption
कोरोना की वजह से 2020 में होने वाला टोक्यो ओलिंपिक इस साल हुआ. कोरोना महामारी के बीच जापान ने ओलिंपिक का आयोजन कर दुनिया के सामने मिसाल कायम की. ओलिंपिक प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन ने दुनिया में जापान का लोहा मनवा दिया.
Image
Caption
अमेरिका ही नहीं दुनिया भर की महिलाओं के लिए कमला हैरिस की उपलब्धि गर्व का विषय है. कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला हैं जिन्होंने उपराष्ट्रपति का पद संभाला. हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला भी हैं जिन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली. राष्ट्रपति जो बाइडन जब क्लिनिकल चेकअप के लिए एक दिन के अवकाश पर गए, तो कमला ने बतौर राष्ट्रपति भी जिम्मेदारी संभाली.
Image
Caption
इस साल अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान दोबारा काबिज हो गया. सत्ता में आने के बाद दुनिया ने अफगानिस्तान में हवाई जहाज की छत पर लोगों को चढ़ते देखा. तालिबान ने सत्ता में आते ही महिलाओं पर कई प्रतिबंध लगा दिए. इसके अलावा. तालिबान का ताकतवर होना एशिया और वैश्विक शक्तियों के लिए भी चिंता बढ़ाने वाला है.