रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की जिंदगी किसी फिल्म की कहानी की तरह है. एक गरीब परिवार में पैदा हुए, मुश्किलों में जिंदगी बीती, देश के लिए प्यार और सेवा की भावना ने KGB जासूस बना दिया और सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे. जानें रूसी राष्ट्रपति की जिंदगी की हैरान कर देने वाली कहानी.
Slide Photos
Image
Caption
व्लादिमिर पुतिन ने खुद स्वीकार किया है कि सोवित रूस के विघटन ने उन्हें बहुत निराश किया था. पुतिन कहते हैं, 'वह बुरा दौर था और बहुत गरीबी थी. मुझे मजबूरी में टैक्सी चलानी पड़ी. मैं उस दौर का याद नहीं करना चाहता. यह दर्दनाक है, लेकिन सच है.'
तस्वीर @defencealerts से साभार
Image
Caption
साल 1999 में बोरिस येल्तसिन के इस्तीफे के बाद पुतिन रूस के राष्ट्रपति बने थे. राजनीति में आने से पहले पुतिन सोवियत संघ की खुफिया एजेंसी KGB में जासूस रह चुके थे. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बतौर जासूस पुतिन बेहद तेज-तर्रार और अपने काम में निपुण थे.
Image
Caption
अगर भारत के साथ रूस के संबंधों की बात करें, तो पुतिन का रवैया गर्मजोशी भरा रहा है. पुतिन ने कुछ दिन पहले भी भारत का दौरा किया था. रूस और भारत के मजबूत संबंधों को पुतिन कई बार वैश्विक संतुलन के लिए जरूरी बता चुके हैं.
Image
Caption
पुतिन पर आरोप लगाए जाते हैं कि उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को जेल में बंद करवाया है. इतना ही नहीं यूक्रेन को लेकर उनकी रणनीति की भी काफी आलोचना होती है. पुतिन को दूसरे देशों की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुटे राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर देखा जाता है.
Image
Caption
व्लादिमिर पुतिन के बारे में कहा जाता है कि वह जबरदस्त फिट शख्सियत हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद भी वह नियमित तौर पर तैराकी करते हैं. इसके अलावा, उनके पास कई कुत्ते भी हैं जिनके साथ समय बिताते हैं. पुतिन को घुड़सवारी और शिकार का भी शौक है.