अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के अबॉर्शन पर दिए फैसले के विरोध में देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में बड़े पैमाने पर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. सामाजिक संस्थाओं ने भी इस फैसले का विरोध किया है. इस फैसले को ज्यादातर संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता रूढ़िवादी बता रहे हैं. तस्वीरों में देखें, कैसे देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अमेरिका में गर्भपात का संवैधानिक हक छीने जाने के बाद मानवाधिकार के लिए सजग लोग, एक्टिविस्ट और नेता सड़क पर हैं. बताया जा रहा है कि कोर्ट के इस फैसले से अमेरिकियों के जीवन को बदल देगा, देश की सियासत को नयी दिशा देगा और अमेरिका के लगभग आधे राज्यों में गर्भपात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देगा.
Image
Caption
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की ओर से रो बनाम वेड (Roe v Wade) फैसले को पलटने के बाद अमेरिका में महिलाओं के लिए गर्भपात के हक का कानूनी दर्जा समाप्त हो जाएगा. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में साफ कर दिया है कि देश का संविधान अबॉर्शन का अधिकार नहीं देता है. इस फैसले के विरोध में जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं.
Image
Caption
अमेरिका में अब इसकी पूरी संभावना है कि देश के सभी राज्य गर्भपात को लेकर अपने अलग नियम बना सकते हैं. अमेरिका के ज्यादातर दक्षिणी और मध्य-पश्चिमी राज्यों में अबॉर्शन को अवैध किया जा सकता है तो वही कुछ राज्यों में इसमें छूट दी जा सकती है.
Image
Caption
अमेरिका में अबॉर्शन को लेकर जिस फैसले को पलटा है वो अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने साल 1973 में दिया था. इसी केस का नाम रो बनाम वेड है. उस केस में नॉर्मा मैककॉर्वी नाम की एक महिला के पहले से दो बच्चे थे लेकिन वो तीसरा बच्चा नहीं चाहती थी. फेडरल कोर्ट ने उन्हें गर्भपात करने की अनुमति नहीं दी जिसके कुछ समय बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अदालत ने पक्ष में फैसला सुनाते हुए अबॉर्शन की इजाजत दे दी थी. उस दौरान अदालत का कहना था कि गर्भ को लेकर फैसला महिला का होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अमेरिका में महिलाओं को सुरक्षित गर्भपात का हक मिल गया था.
Image
Caption
अमेरिका में गर्भपात के संवैधानिक दर्जा छीने जाने से कई लोगों में नाराजगी है. महिलाएं गर्भपात के अधिकार की मांग कर रही हैं. अबॉर्शन के हक के लिए देश के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन भी हुए हैं. ज्यादातर अमेरिकियों की राय है कि 1973 के रो बनाम वेड के फैसले को बनाए रखा जाना चाहिए.
Image
Caption
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी गर्भपात (Abortion in America) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश को खतरनाक रास्ते पर ले जा रहा है हालांकि उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वो कानून को अपने हाथ में न ले तो अच्छा है. उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने की भी बात कही है.