रूस (Russia) की सेना ने चेर्नोबिल (Chernobyl) न्यूक्लियर पॉवर प्लांट का कंट्रोल वापस यूक्रेन को सौंप दिया है. रूसी सैनिक चेर्नोबिल से दूर जा रहे हैं. न्यूक्लियर रेडिएशन वाले इस क्षेत्र से रूसी सेना वापस हो रही है. शुक्रवार को रूसी सेना ने यह फैसला किया है.
Slide Photos
Image
Caption
यूक्रेन (Ukraine) के अधिकारियों यह जानकारी दी है. रूस ने एक महीने से ज्यादा समय पहले चेर्नोबिल को अपने कब्जे में ले लिया था. इसके साथ ही कीव के बाहरी इलाकों और अन्य मोर्चों पर जंग जारी है.
Image
Caption
यूक्रेन की सरकारी ऊर्जा कंपनी, एनर्जोएटम ने कहा है कि बंद पड़े न्यूक्लियर प्लांट से सैनिकों पर रेडिएशन का असर हो रहा था जिसके बाद उन्होंने चेर्नोबिल को छोड़ दिया. हालांकि स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती.
Image
Caption
रूस के सैनिक चेर्नोबिल से ऐसे वक्त में पीछे हटे हैं, जब यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में रूस बड़ी संख्या में सेना तैनात करने की योजना बना रहा है. बातचीत के जरिए रूस अभी यूक्रेन संकट का हल निकालता नजर नहीं आ रहा है.
Image
Caption
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि देश के उत्तर और मध्य भाग से रूस की सेना की वापसी महज एक दिखावा है और उसकी दक्षिण पूर्व में बड़े हमले की तैयारी है.
Image
Caption
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि उन्हें यूक्रेन की ओर से सूचना मिली है कि रूस की सेना ने चेर्नोबिल का नियंत्रण लिखित रूप में यूक्रेन को सौंप दिया है. यूक्रेन की एक सरकारी एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार को रूस की सेना की अंतिम टुकड़ी परमाणु संयंत्र क्षेत्र से चली गई.
Image
Caption
एनर्जोएटम ने सैनिकों की हालत का कोई विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया है. उन्होंने केवल यह कहा है कि उन्हें रेडिएशन का दंश झेलना पड़ा. यह भी नहीं बताया गया कि कितने सैनिक विकिरण से प्रभावित हुए.
Image
Caption
रूस ने भी ने भी इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया. इंटरनेशनल एटमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने कहा है कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकता कि रूस के सैनिक विकिरण से प्रभावित हुए हैं या नहीं. रूस की सेना ने हमले के शुरुआती चरण में 24 फरवरी को चेर्नोबिल पर कब्जा कर लिया था. (एपी इनपुट के साथ)