रूस (Russia) जैसी महाशक्तिशाली सेना भी यूक्रेन (Ukraine) पर पूरी तरह से कब्जा नहीं कर पाई. रूसी सैनिक कीव (Kiev) और चेर्निहाइव (Chernihiv) से लौट रहे हैं. 30 मार्च को यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ऑलेक्ज़ेंडर मोटुज़्यानिक (Olexandr Motuzyanyk) ने कहा कि रूस मध्य और उत्तरी यूक्रेन से सेनाएं हटा रहा है. कीव और चेर्निहाइव के कुछ हिस्सों से रूसी सैनिक वापस लौट रहे हैं. यूक्रेनी सैनिकों के आगे रूसी सेना का मनोबल अब टूटता नजर आ रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
ऑलेक्ज़ेंडर मोटुज़्यानिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों ने यह गौर किया है कि रूसी सेनाएं कीव और चेर्निहाइव से लौट रही हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि रूस दोबारा इन शहरों में हमले तेज कर सकता है. वहीं यक्रनी सैनिकों का हौसला भी बढ़ा है.
Image
Caption
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि उन क्षेत्रों से रूसी सैनिकों की बड़े पैमाने पर वापसी नहीं हुई है. मोटुज़्यानिक ने कहा है कि रूसी सेना कीव और चेर्निहाइव के खिलाफ अपने आक्रमण को फिर से शुरू कर सकती है. रूसी सैनिकों को इन इलाकों में बड़ा नुकसान हुआ है, ऐसे में रूस नए सैनिकों को यहां लाकर एक बार फिर युद्ध तेज कर सकता है.
Image
Caption
रूस के रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि रूस ने कीव और चेर्निहाइव में सैन्य गतिविधियां कम की जाएंगी.
Image
Caption
रूस पर चौतरफा दबाव बढ़ रहा है. दुनियाभर के कई देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. यूरोपियन यूनियन और अमेरिका ने भी रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. नाटो देश और पश्चिम के कई दिग्गज देशों ने यूक्रेन को बड़ी आर्थिक और सैन्य मदद दी है. ऐसे में रूस वैश्विक तौर पर अलग-थलग पड़ गया है. यही वजह है कि अब रूसी सैनिकों का मनोबल टूट रहा है. जितनी आसान जंग रूस समझ रहा था, उससे कहीं ज्यादा भीषण तरीके से यूक्रेनी सेना ने हमला किया है. यूद्ध में हजारों की संख्या में रूसी सैनिक मारे गए हैं. रूस को इस जंग से हासिल कुछ भी नहीं हो रहा है. ऐसे में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही युद्ध खत्म होगा.
Image
Caption
यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसके देश के पूर्वी हिस्से में रूसी सेना ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है. यूक्रेन के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि रूस ने खारकीव के दक्षिण में इजयूम के पास अपनी सैन्य गतिविधि बढ़ा दी है. यह भी कहा गया कि पूर्वी दोनेस्क इलाके में रूसी बलों ने बमबारी और हमले तेज कर दिए हैं.