पिछले 50 साल से तुर्कमेनिस्तान का नाम सुनते ही हमें गेटवे ऑफ हेल या नरक का दरवाजा भी याद आता है. दरअसल इसे नरक का दरवाजा कहा जाता है लेकिन इसका धर्म या आध्यात्म से कोई नाता नहीं है. अब इसे बंद करने का सरकार ने आदेश दिया है. जानें क्यों कहते हैं इसे नरक का दरवाजा, क्या है इसकी खास बातें.
Slide Photos
Image
Caption
असल में एक कुएं जैसे बड़े गड्ढ़े को गेटवे ऑफ हेल कहा जाता है क्योंकि यहां से मीथेन गैस का रिसाव होता है और इस वजह से आग लगी रहती है. यह कुआं तुर्कमेनिस्तान के कारकुम रेगिस्तान में है. 229 फीट चौड़ा और 66 फीट गहरे कुएं के आकार के गड्ढे से मीथेन गैस का रिसाव होता है.
Image
Caption
तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्डीमुखामेदोव ने इस कुएं को बंद करने और आग बुझाने का निर्देश दिया है. यह आग 1971 से लगातार जल रही है. राष्ट्रपति ने कहा कि इस आग की वजह से पर्यावरण का काफी नुकसान हो रहा है और पैसों की बर्बादी हो रही है.
Image
Caption
यह कुआं कराकुम रेगिस्तान में है. आस-पास के लोग इसे नरक का दरवाजा भी कहते हैं. इसके पीछे वजह बताई जाती है कि इस कुएं के पास में दरवाजा नाम का एक गांव है. सोवियत रूस ने यहां मौजूद गैस का पता लगाने के लिए खुदाई शुरू की थी. तबसे यहां आग जल ही रही है.
Image
Caption
बता दें कि वैज्ञानिक जब इस कुएं की खुदाई कर रहे थे तभी गड्ढे को खोदने वाली मशीनें कुएं में गिर गई थीं. इसके बाद गैस के रिसाव के नुकसान को सीमित करने के लिए आग लगा दी गई. यह आग तबसे जल रही है. बहुत से पर्यटक खास तौर पर इस जगह को देखने आते हैं.
Image
Caption
देश के राष्ट्रपति ने आग बुझाने के आदेश देते हुए कहा कि इस वजह से पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है. आस-पास के गांवों के लोगों की सेहत बिगड़ती जा रही है. आग पर खर्च हो रहे संसाधनों का इस्तेमाल दूसरे कामों में हो सकता है. बता दें कि पहले भी कई बार इस आग को बुझाने की कोशिश हुई है. वक्त के साथ गड्ढे की आस-पास की रेत और जमीन में दरार पड़ती गई और कुएं का क्षेत्र बढ़ता ही जा रहा है.