अमेरिका के टेक्सास के प्राइमरी स्कूल में हुई गोलीबारी पर पूरी दुनिया गमजदा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गन कल्चर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एकजुट होने की अपील की है. देश के कोने-कोने से आंसुओं और दुख में डूबी हुई तस्वीरें आ रही हैं. गन कल्चर के खिलाफ भी लोग जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
टेक्सास गोलीबारी में अब तक 21 लोग मारे जा चुके हैं. राष्ट्रपति बाइडन और हिलेरी क्लिंटन ने दुख जताया है.एक प्राइमरी स्कूल में 18 साल के युवक ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर 21 लोगों की जान ले ली. मृतकों में 19 बच्चे व दो शिक्षक हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया है.
Image
Caption
बॉस्केटबॉल कोच स्टीव केर की एक स्पीच वायरल हो रही है. उन्होंने मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह दुख और पीड़ा में है. मैच और खेल पर कोई बात नहीं कहेंगे. इसके बाद स्टीव केर ने कहा, 'मैं थक चुका हूं लोगों को संवेदनाएं देते हुए, मैं चुप रहते हुए थक चुका हूं. अब बहुत हो गया है, यहां 50 सीनेटर्स हैं जो गन कल्चर के मुद्दे पर एक कानूनके लिए साइन नहीं कर रहे हैं. मैं आप लोगों से पूछता हूं कि यह तबतक चलेगा. क्या लोग अपनी सत्ता को बचाकर रखना चाहते हैं, जब ऐसे लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है.' अब तक उनके वीडियो के व्यू मिलियन में हैं.
Image
Caption
राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए चार दिन के शोक का एलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि अब एक्शन का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा, 'भगवान के नाम पर आखिर कब हम गन कल्चर के खिलाफ एकजुट होंगे?'उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बच्चों के लिए, अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए, हमें इसे रोकना होगा.
Image
Caption
हमलावर का नाम सल्वाडोर रामोस है. इसी इलाके का रहने वाला था. हमलावर बंदूकधारी ने सबसे पहले अपनी दादी को निशाना बनाया था. इसके बाद उसने 19 बच्चों को गोली मार दी थी. बताया जा रहा है कि हमलावर पिछले काफी वक्त से बहुत तनाव में था. उसके सोशल मीडिया पोस्ट भी इस ओर संकेत कर रहे हैं.
Image
Caption
स्कूल में हुई इस गोलीबारी की घटना ने पूरे देश को आहत कर दिया है. अमेरिका के अलग-अलग शहरों और इलाकों में बच्चों के लिए प्रार्थना और शांति सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. नम आंखें और प्रार्थनाएं भी जाने वाले मासूमों के गम को कभी कम नहीं कर पाएंगी.
Image
Caption
अमेरिका में गन कल्चर विवाद पिछले कुछ सालों से जारी है. कई सामाजिक संगठन टेक्सास शूटिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हथियार रखने और इनकी खरीद को प्रतिबंधित किए जाने की मांग करते रहे हैं. स्कूल में हुई गोलीबारी ने एक बार फिर लोगों का गुस्सा सामने ला दिया है. अमेरिका के कई शहरों में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.